भारत बनाम न्यूजीलैंड: रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल ने बनाया साझेदारी का नया रिकॉर्ड, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल के बीच तीसरे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी हुई। यह विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में किसी भी विकेट के लिए हुई सर्वाधिक रनों की साझेदारी है। मोहम्मद शमी ने रचिन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अन्य साझेदारियां
विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में किसी भी विकेट के लिए हुई अन्य साझेदारियों की बात करें तो 1987 में नागपुर ने सुनील गावस्कर और कृष्णमाचारी श्रीकांत ने 136 रन जोड़े थे। 2003 में राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ के बीच 127* रनों की साझेदारी हुई थी। 1992 में मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर ने 127 रन जोड़े थे। 2019 में महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के बीच 116 रनों की साझेदारी हुई थी।
न्यूजीलैंड को लगे थे शुरुआती झटके
मुकाबले की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को 9 के स्कोर पर पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे खाता खोले बिना ही सिराज का शिकार बन गए। 19 के स्कोर पर मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट चटकाया। उन्होंने विल यंग को बोल्ड किया। यंग ने 27 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 17 रन की पारी खेली।