वनडे विश्व कप 2023: दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रन से हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
वनडे विश्व कप 2023 के 32वें मुकाबले में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 190 रन से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी ताकत का प्रदर्शन करते हुए बड़ा स्कोर बनाया। इसके बाद गेंदबाजी में भी टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को सस्ते में निपटा दिया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने ऐसे जीता मुकाबला
दक्षिण अफ्रीका टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 357 रन बनाए। उसके लिए क्विंटन डिकॉक (114) और रासी वान डेर डुसेन (133) ने शतक जमाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी कीवी टीम 135 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी और मैच हार गई। न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने 4 विकेट लिए।
न्यूजबाइट्स प्लस
यह वनडे विश्व कप के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका की रनों के लिहाज से 7वीं सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है। वनडे क्रिकेट में टीम को सबसे बड़ी जीत 257 रन से वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 संस्करण में मिली थी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐसे लड़खड़ाया न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 8 के स्कोर पर ही टीम को डेवोन कॉनवे (2) के रूप में पहला झटका लग गया। इसके बाद भी नियमित अंतराल में टीम को झटके लगते रहे। रचिन रविंद्र (9), विल यंग (33), कप्तान टॉम लैथम (4), डेरिल मिचेल (24) और मिचेल सेंटनर (7) जल्दी आउट हो गए। टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (37) दूसरे विकेट के लिए यंग और रविंद्र के बीच हुई।
कीवियों की ओर से अकेले फिलिप्स ने किया संघर्ष
विशाल स्कोर का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम दबाव में नजर आ रही थी, लेकिन मध्य क्रम में बल्लेबाज करने आए फिलिप्स ने एक छोर को काफी देर तक संभाल कर रखा। उन्होंने 120.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में 60 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के जमाए। उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट करियर का चौथा अर्धशतक जमाया। वर्तमान वनडे विश्व कप में उनका दूसरा अर्धशतक रहा।
साउथ अफ्रीका ने बनाए ये रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका के पास अब वनडे विश्व कप में सबसे अधिक 350 से अधिक का स्कोर (9) बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। साथ ही प्रोटियाज एक ही विश्व कप संस्करण में 4 बार 350 से अधिक स्कोर बनाने वाली पहली टीम भी बन गई है। दक्षिण अफ्रीका विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक छक्के (82) लगाने वाली टीम बन गई है। इस मामले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (76 छक्के, 2019) दूसरे नंबर पर है।
डिकॉक ने जमाया इस वनडे विश्व कप में चौथा शतक
डिकॉक ने इस विश्व कप में अपनी शानदार लय को बरकरार रखते हुए एक शानदार पारी खेली। उन्होंने अपने वनडे करियर का 21वां शतक जमाया। साथ ही यह इस विश्व कप में उनका चौथा शतक रहा। इससे पूर्व उन्होंने श्रीलंका (100), ऑस्ट्रेलिया (109) और बांग्लादेश (174) के खिलाफ भी शतक जमाया था। उन्होंने पारी में 98.28 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 116 गेंदों में 114 रन बनाए। पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जमाए।
एक विश्व कप संस्करण में संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक शतक जमाने का रिकॉर्ड
डिकॉक एक वनडे विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक शतक जमाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा (4, 2015) की बराबरी हासिल कर ली है। साथ ही डिकॉक ने मार्क वॉ (1996), सौरव गांगुली (2003), मैथ्यू हेडन (2007) और डेविड वार्नर (2019) के 3-3 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पहले नंबर पर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (5 शतक, 2019) का कब्जा है।
एक वनडे विश्व कप संस्करण में 500+ रन बनाने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी
डिकॉक (545) दक्षिण अफ्रीका के ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक वनडे विश्व कप संस्करण में 500 से अधिक रन बनाए हैं। खास बात यह है कि वह इस उपलब्धि तक केवल 7 पारियों में ही पहुंच गए। इस सूची में दूसरे नंबर पर पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस हैं, जिन्होंने 2007 संस्करण में 485 रन (9 पारी) बनाए थे। इन दोनों के बाद एबी डिविलियर्स (482, 2015), ग्रीम स्मिथ (443, 2007) और पीटर कर्स्टन (410, 1992) हैं।
डुसेन ने जमाया इस विश्व कप का दूसरा शतक
अनुभवी बल्लेबाज डुसेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। डुसेन ने कीवी टीम के गेंदबाजों को निशाना बनाते हुए मैदान के हर कोने में शॉट जमाए। अपनी पारी में उन्होंने 112.71 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते 118 गेंदों में 133 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 5 छक्के जमाए। यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का छठा शतक है। साथ ही वनडे विश्व कप 2023 में यह उनका दूसरा शतक रहा।
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने मचाया धमाल
तेज गेंदबाज मार्को येन्सन ने अपने 8 ओवर के स्पैल में 31 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा महाराज ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। अनुभवी कगिसो रबाडा ने 2.70 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में केवल 16 रन खर्च करते हुए 1 विकेट लिया। रबाडा ने 2 ओवर मेडन भी फेंके।
यंग के वनडे क्रिकेट में 1,000 रन पूरे
यंग इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। हालांकि, उन्होंने खास उपलब्धि हासिल करते हुए वनडे क्रिकेट में अपने 1,000 रन पूरे कर लिए। वह अब तक 28 मैचों में 40.96 की औसत और 85.76 की स्ट्राइक रेट से 1,024 रन बनाए हैं। वह अब तक इस प्रारूप में 120 के उच्चतम स्कोर के साथ 2 शतक और 7 अर्धशतक जमा चुके हैं।
अंक तालिका में दोनों टीमों की ताजा स्थिति
दक्षिण अफ्रीका टीम इस मैच में बड़ी जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। टीम के अब 7 मैचों में 12 अंक हो गए हैं साथ ही उसका नेट रन रेट +2.290 का हो गया है। न्यूजीलैंड टीम 8 अंक और +0.484 की नेट रन रेट के साथ तीसरे से चौथे नंबर पर खिसक गई है। प्रोटियाज के शीर्ष पर पहुंचने से भारतीय क्रिकेट टीम (+1.353, 12 अंक) दूसरे नंबर पर खिसक गई है।