
रचिन रविंद्र ने खेली एक और शानदार पारी, विश्व कप 2023 में बनाया तीसरा 50+ स्कोर
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने कमाल की पारी खेली है। उन्होंने इस विश्व कप में तीसरी बार 50+ का स्कोर बनाया है।
रविंद्र जडेजा ने रचिन का आसान कैच छोड़ा और इसके बाद उन्होंने भारतीय टीम को कोई मौका नहीं दिया।
सभी गेंदबाजों के खिलाफ रचिन ने दर्शनीय शॉट खेले। वह 75 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हो गए।
आइए उनकी पारी पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही रचिन की पारी
न्यूजीलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। डेवोन कॉनवे खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में रचिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए।
पहले तो वह काफी संघर्ष कर रहे थे, लेकिन जैसे ही उनकी आंखें पिच पर जम गई उन्होंने बड़े-बड़े शॉट लगाए।
रचिन ने 87 गेंद का सामना करते हुए 75 रन की पारी खेली। उन्होंने ये रन 86.21 की स्ट्राइक रेट से बनाए। रचिन के बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का निकला।
विश्व कप
विश्व कप में कैसा रहा है रविंद्र का प्रदर्शन?
रचिन ने इस विश्व कप का आगाज शानदार किया था। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 123 रन की पारी खेली थी।
इसके बाद नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भी उन्होंने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ वह कुछ खास नहीं कर पाए थे और सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए।
अफगानिस्तान के खिलाफ रचिन ने 32 रन बनाए थे। रचिन ने इस विश्व कप में गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी झटके हैं।
रिकॉर्ड
विश्व कप 2023 में रचिन ने ये रिकॉर्ड किए अपने नाम
रचिन वनडे विश्व कप के डेब्यू मैच में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं।
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 23 साल और 321 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी।
रचिन विश्व कप में सबसे तेज शतक बनाने वाले कीवी बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 82 गेंद में शतक जड़ दिया था।
मोहम्मद रिजवान (294) के बाद वह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा (290) रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
करियर
कैसा रहा है रचिन का वनडे करियर
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज साल 2023 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।
उन्होंने अब तक वनडे क्रिकेट में 17 मैच खेले हैं। इसकी 13 पारियों में 39.92 की शानदार औसत और 104.81 की उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ 479 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाए हैं। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 17 मैच में 15 विकेट झटके हैं।