
एडम जैम्पा विश्व कप के एक संस्करण में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर बने
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 के 43वें मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्पिनर एडम जैम्पा ने किफायती गेंदबाजी की।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 10 ओवर में 3.20 की इकॉनमी से 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
इसके साथ जैम्पा मौजूदा विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने 9 मैच में 22 विकेट झटके।
साथ ही वह विश्व कप के एक संस्करण में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बने।
आंकड़े
ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बने जैम्पा
जैम्पा विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर भी बन गए हैं। उन्होंने ब्रैड हॉग और शेन वॉर्न को पछाड़ दिया है।
विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 2007 में 23 विकेट चटकाए थे।
इस सूची में दूसरे पायदान पर जैम्पा (22), तीसरे पर हॉग (21) और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (21) हैं। साथ ही चौथे पर वॉर्न (20) हैं।
आंकड़े
विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ग्लेन मैकग्राथ के नाम है। उन्होंने 39 मैच की 39 पारियों में 71 विकेट चटकाए थे।
सूची में दूसरे नंबर पर मुरलीधरन (68), तीसरे पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (59) हैं।
इसके अलावा फेहरिस्त में चौथे पायदान पर लसिथ मलिंगा (56) और 5वें स्थान पर पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम (55) हैं।
साथ ही छठे स्थान पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (52) हैं।