दीप्ति शर्मा के रन आउट करने के तरीके से बंट गया क्रिकेट जगत, जानिए पूरा मामला
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार (24 सितंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज 3-0 से जीतकर इतिहास रच दिया।
इस उपलब्धि के साथ ही एक विवाद भी जुड़ गया। दरअसल, लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे वनडे में दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की शार्लेट डीन को रन आउट 'मांकडिंग' किया।
इंग्लिश क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड और जिमी एंडरसन समेत कई ने रन आउट करने के तरीके पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
जानिए पूरा मामला।
मामला
क्या है पूरा मामला?
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी इंग्लैंड ने 118 रनों पर अपने 9 विकेट गंवा दिए थे। अंतिम जोड़ी ने अच्छी बल्लेबाजी की और स्कोर 153 हो गया। उस समय इंग्लैंड को जीत के लिए 39 गेंदों में 17 रन चाहिए थे।
47 रन बनाकर खेल रही डीन नॉन-स्ट्राइक छोर पर थीं। दीप्ति 44वें ओवर की तीसरी गेंद फेंकने वाली थी, लेकिन डीन पहले ही क्रीज से बाहर निकल गई और दीप्ति ने उन्हें रन आउट कर दिया।
कप्तान का बयान
विवाद पर क्या बोली कप्तान हरमनप्रीत
मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दीप्ति का बचाव किया।
उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमने कुछ नया किया है। मुझे लगता है कि यह आपकी जागरूकता को दिखाता है कि बल्लेबाज क्या कर रहे हैं। मैं अपने खिलाड़ी का समर्थन करूंगी, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि उन्होंने कुछ ऐसा किया है जो ICC के नियमों में नहीं है।"
बयान
नाखुश दिखे ब्रॉड और एंडरसन
एक ट्वीट पर कमेंट करते हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रॉड ने लिखा, "मांकड़ के बारे में बात करना दिलचस्प रहेगा। दोनों तरफ के अपने नजरिए हैं। मुझे व्यक्तिगत तौर पर मैच को ऐसे जीतना पसंद नहीं है, मैं इस पर भी खुश हूं कि दूसरे लोग कुछ और सोचते हैं।"
वहीं एंडरसन ने कहा, "मैं कभी नहीं समझ पाऊंगा कि खिलाड़ियों को ऐसा करने की आवश्यकता क्यों महसूस होती है। क्या वह मैदान में चोरी कर रही हैं?"
मांकडिंग
क्या होता है 'मांकडिंग', कहां से हुई इसकी शुरुआत?
'मांकडिंग' नियम के तहत जब कोई बल्लेबाज नॉन-स्ट्राइकर एंड पर गेंदबाज के हाथ से रिलीज होने से पहले क्रीज छोड़ देता है और अगर गेंदबाज उसकी गिल्लियां बिखेर दे, तो उसे 'मांकडिंग' कहा जाता है। ऐसी स्थिति में बल्लेबाज को आउट करार दिया जाता है।
1948 में पहली बार ऐसा मामला सामने आया था, तब पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीनू मांकड़ ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बिल ब्राउन को ऐसे ही आउट किया था। तब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इसे 'मांकडिंग' नाम दिया था।
नियम
'मांकडिंग' को लेकर क्या है ICC का नियम?
'मांकडिंग' हमेशा से ही बहस का विषय रहा है। कई लोग इसे सही मानते हैं तो वहीं ज्यादातर लोग इसे 'खेल भावना' के विपरित मानते हैं। हालांकि, क्रिकेट के नियमों के तहत यह बिल्कुल वैध है। इसका मतलब दीप्ति ने जो किया है वह नियमों के अधीन आता है।
मेरिलबोन क्रिकेट कमेटी (MCC) के नियम 41.16.1 में इसकी विस्तृत व्याख्या की गई है। इस नियम के मुताबिक उपरोक्त परिस्थितियों में वह बल्लेबाज 'रन आउट' ही माना जाएगा।
नया नियम
नए नियम के बाद बहस की संभावना खत्म
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल में क्रिकेट के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं जो 1 अक्टूबर से प्रभावी होंगे।
ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 विश्व कप 2022 भी नए नियमों के मुताबिक ही खेला जाएगा।
पहले इस तरह के रन आउट को 'अनफेयर प्ले' या 'मांकडिंग' कहा जाता था, लेकिन अब इसे 'रन आउट' ही माना जाएगा। इसका मतलब ये हुआ कि अब इस मामले में बहस की संभावना खत्म हो जाएगी।
अश्विन की चुटकी
विवाद पर अश्विन ने ली चुटकी
इस विवाद पर भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी चुटकी ली है। वे ट्विटर पर ट्रेंड होने लगे थे जिस पर उन्होंने कहा, 'मुझे क्यों ट्रेंड किया जा रहा है।'
दरअसल 'मांकडिंग' से जुड़े एक विवाद में अश्विन भी शामिल हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2019 में एक मैच के दौरान अश्विन ने इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर को इसी प्रकार आउट किया था।
तब भी इस विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।
टिप्पणी
..और विवाद में सहवाग की एंट्री
इस बीच इस विवाद में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की भी एंट्री हो गई।
सहवाग ने इस विवाद पर टिप्पणी करते हुए अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'इंग्लैंड के कुछ लोगों को देखकर अच्छा लग रहा है जो हार गए।'
सहवाग ने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं। पहली तस्वीर पर लिखा था- 'एक गेम ईजाद करो और उसके नियम भूल जाओ।'
दूसरी पर 41.16.1 का पूरा नियम लिखा था जो 'रन आउट' को लेकर है।