
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका: टैमी ब्यूमोंट ने लगाया वनडे में नौवां शतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में शानदार शतक लगाया।
उनके शतक की बदौलत इंग्लिश टीम ने तीसरे वनडे को 109 रनों से जीत लिया और सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
यह ब्यूमोंट के वनडे करियर का नौवां शतक है और वह इंग्लैंड की ओर से संयुक्त रूप से सर्वाधिक वनडे शतक वाली महिला खिलाड़ी बनी है।
उनके आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही ब्यूमोंट की पारी
पारी की शुरुआत करने आए टैमी ब्यूमोंट और एम्मा लैम्ब की सलामी जोड़ी ने इंग्लैंड को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 149 रन जोड़ डाले। इस बीच ब्यूमोंट ने अपना शतक पूरा किया जबकि लैम्ब 65 रन बनाकर आउट हुई।
अच्छी बल्लेबाजी कर रही ब्यूमोंट पारी के 34वें ओवर में 119 रन बनाकर आउट हुई। अपनी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 19 चौके और एक छक्का लगाया।
सर्वाधिक शतक
संयुक्त रूप से सर्वाधिक वनडे शतक वाली इंग्लिश महिला क्रिकेटर
ब्यूमोंट के पास अब इंग्लैंड के लिए महिला वनडे मैचों में संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक हैं।
उन्होंने चार्लोट एडवर्ड्स के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने अपने 19 साल के करियर में नौ शतक लगाए थे।
ब्यूमोंट ने इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर क्लेयर टेलर (8) को पीछे छोड़ दिया है। अब केवल ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग (15) और न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स (12) ही शतकों के मामले में उनसे आगे हैं।
आंकड़े
पांचवी सर्वाधिक वनडे रन वाली इंग्लिश महिला बल्लेबाज हैं ब्यूमोंट
ब्यूमोंट महिला वनडे में इंग्लैंड के पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक 97 महिला वनडे में 42.55 की उल्लेखनीय औसत से 3,404 रन बनाए हैं, जिसमें 17 अर्धशतक भी शामिल हैं।
दिलचस्प बात यह है कि ब्यूमोंट एकमात्र ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने सात या अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के बीच 100 से कम महिला वनडे खेले हैं।
इस संबंध में लैनिंग (100 मैच) उनकी सबसे निकटतम प्रतिद्वंद्वी है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
ब्यूमोंट नौ वनडे शतक लगाने वाली दूसरी सबसे तेज महिला बन गई हैं। उन्होंने 89 पारियों में अपना नौवां शतक लगाया था। वह सिर्फ 31 वर्षीय लैनिंग से केवल पीछे हैं, जिन्होंने अपना नौवां वनडे शतक लगाने के लिए सिर्फ 51 पारियां लीं थी।