ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने जीती लगातार 20वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज, बनाए कई रिकॉर्ड
मेलबर्न में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर क्लीन स्वीप किया है। ऑस्ट्रेलिया की यह लगातार 20वीं वनडे सीरीज (द्विपक्षीय) जीत है। तीसरे वनडे में इंग्लैंड पहले खेलते हुए सिर्फ 163 पर ही सिमट गई। जवाब में कंगारू टीम ने मैग लैनिंग के अर्धशतक (57*) की बदौतल 37वें ओवर में मैच जीत लिया। मैच और सीरीज में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा एकतरफा मुकाबला
इंग्लैंड ने 19 के स्कोर तक अपने दो विकेट खो दिए। हालांकि, टैमी ब्यूमोंट और साइवर ने तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी करके स्कोर 100 के पार पहुंचाया। ब्यूमोंटे ने 50 रन बनाए जबकि साइवर (46) अर्धशतक से चूक गई। इनके आउट होने के बाद इंग्लिश टीम ढह गई। ऑस्ट्रेलिया से सदरलैंड ने चार विकेट (4/31) लिए। ऑस्ट्रेलिया से लैनिंग ने अर्धशतक लगाया। वहीं एलिसा हीले (42) और एलिसी पेरी (31*) ने उपयोगी योगदान देकर जीत दिलाई।
ब्यूमोंट ने लगाया अर्धशतक
इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने अपने वनडे करियर का 14वां अर्धशतक लगाया। इंग्लैंड की लड़खड़ाती पारी को संभालते हुए ब्यूमोंटे ने 101 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली। वहीं ब्यूमोंट का साथ निभाने वाली नताली साइवर ने 95 गेंदों में 46 रन बनाए और अर्धशतक बनाने से चूक गई। इंग्लैंड के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
लैनिंग ने लगाया 17वां अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की कप्तान लैनिंग ने अपने वनडे करियर का 17वां अर्धशतक 62 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 70 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 57 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। लैनिंग ने तीसरे विकेट के लिए पेरी के साथ मिलकर 90 रनों की अविजित साझेदारी की। पेरी ने 46 गेंदों में नाबाद 31 रन अपने नाम किए।
सदरलैंड बनी 'प्लेयर ऑफ द मैच'
ऑस्ट्रेलिया की दाएं हाथ की गेंदबाज सदरलैंड ने अपने नौ ओवरों में 31 रन देकर चार विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया ने जीती लगातार 20वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने अपनी पिछली 20 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में से प्रत्येक में जीत हासिल की है। दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 12 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली 20 वनडे सीरीज में 65 मैच खेले हैं, जिसमें 57 में टीम को जीत मिली है। वहीं सात में कंगारू टीम हारी है और इनके अलावा एक मैच टाई पर समाप्त हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे जीती एशेज
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की महिला टीम को मौजूदा एशेज सीरीज में हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2022 के अंतर्गत खेली गई तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 1-0 से जीता। इसके बाद इकलौता टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ। वहीं आखिरी में तीन वनडे की सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से अपने नाम किया। बता दें ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम ने भी एशेज 4-0 से अपने नाम की थी।