एजबेस्टन टेस्ट: भारत ने हासिल की 257 रनों की बढ़त, ऐसा रहा तीसरा दिन
इंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में मेहमान टीम की पकड़ काफी मजबूत हो गई है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 257 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरी पारी खेलते हुए भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए हैं। भारत के लिए ऋषभ पंत (30*) और चेतेश्वर पुजारा (50*) क्रीज पर बने हुए हैं। आइए जानते हैं कैसा रहा तीसरे दिन का खेल।
इंग्लैंड ने अच्छे तरीके से की थी दिन की शुरुआत
इंग्लैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत काफी सतर्क तरीके से की थी। हालांकि, कुछ समय बाद बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरेस्टो ने शॉट खेलने शुरु कर दिए। दोनों के बीच 65 रनों की साझेदारी हुई और फिर स्टोक्स को शार्दुल ठाकुर ने आउट किया। स्टोक्स को आउट होने से पहले दो जीवनदान मिले थे, लेकिन वह फायदा नहीं ले सके और 25 रन बनाकर चलते बने। आउट होने से ठीक पहले भी उनका कैच छूटा था।
बेयरेस्टो ने लगाया शानदार शतक
बेयरेस्टो ने अपनी पारी की पहली 60 गेंदों में केवल 12 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 119 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। जनवरी 2016 के बाद यह भारत के खिलाफ सबसे तेज टेस्ट शतक है। इस साल अब तक बेयरेस्टो पांच टेस्ट शतक लगा चुके हैं। वह पांचवें नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए एक साल में संयुक्त रूप से सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं।
बिलिंग्स और बेयरेस्टो ने की 92 रनों की अहम साझेदारी
140 गेंदों में 106 रनों की पारी खेलने वाले बेयरेस्टो ने सैम बिलिंग्स के साथ सातवें विकेट के लिए 92 रनों की अहम साझेदारी की थी। इस साझेदारी की बदौलत ही इंग्लैंड ने 284 रन बनाए थे। बेयरेस्टो के आउट होने के बाद बिलिंग्स ने कुछ बड़े शॉट खेले, लेकिन 36 रनों की पारी खेलने के बाद आउट हुए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।
पुजारा और पंत ने संभाली भारतीय पारी
भारत के लिए एक बार फिर पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुभमन गिल पहले ओवर में ही जेम्स एंडरसन का शिकार बने। 43 रनों के स्कोर तक हनुमा विहारी भी आउट हो चुके थे। विराट कोहली ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाते हुए अच्छे संकेत दिए थे, लेकिन 20 रनों की पारी खेलने के बाद वह आउट हो गए। पुजारा और पंत ने 50 रनों की अविजित साझेदारी करके पारी को संभाला है।