Page Loader
एजबेस्टन टेस्ट: जॉनी बेयरेस्टो ने लगाया अपने करियर का 11वां टेस्ट शतक
बेयरेस्टो ने खेली धुंआधार पारी (तस्वीर: ट्विटर/@englandcricket)

एजबेस्टन टेस्ट: जॉनी बेयरेस्टो ने लगाया अपने करियर का 11वां टेस्ट शतक

लेखन Neeraj Pandey
Jul 03, 2022
06:24 pm

क्या है खबर?

इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो ने एजबेस्टन में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में शानदार शतक लगा दिया है। बेयरेस्टो ने अपनी पारी की पहली 60 गेंदों में केवल 12 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 119 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह बेयरेस्टो के करियर का 11वां टेस्ट शतक है। उन्होंने लगातार तीसरे टेस्ट में शतक लगाया है।

ट्विटर पोस्ट

बेयरेस्टो ने लगाया शानदार शतक

रिकॉर्ड

2016 के बाद भारत के खिलाफ सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने बेयरेस्टो

दिन के खेल की शुरुआत के समय बेयरेस्टो संघर्ष कर रहे थे, लेकिन इसी दौरान विराट कोहली ने उनसे कुछ कहा और इसके बाद बेयरेस्टो का अलग रूप ही देखने को मिला। बेयरेस्टो ने देखते ही देखते 59 गेंदों में 88 रन बना डाले और अपना शतक पूरा किया। बेयरेस्टो ने शतक पूरा करने के लिए 14 चौके और दो छक्के लगाए। जनवरी 2016 के बाद यह भारत के खिलाफ सबसे तेज टेस्ट शतक है।

उपलब्धि

बेयरेस्टो ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

बेयरेस्टो इस साल अब तक पांच टेस्ट शतक लगा चुके हैं। वह पांचवें नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए एक साल में संयुक्त रूप से सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं। बेयरेस्टो ने माइकल क्लार्क की बराबरी की है जिन्होंने 2012 में पांच शतक लगाए थे। पिछले तीन मैचों में यह बेयरेस्टो का लगातार तीसरा टेस्ट शतक है। वह लगातार तीन मैचों में शतक लगाने वाले 15वें इंग्लिश बल्लेबाज बने हैं।

भारत

बेयरेस्टो ने लगाया भारत के खिलाफ पहला शतक

बेयरेस्टो ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ पहला शतक लगाया है। वह भारत के खिलाफ 900 से अधिक रन बना चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड में भारत के खिलाफ 500 से अधिक रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक और एक शतक लगाए हैं। अवे मैचों में बेयरेस्टो ने भारत के खिलाफ लगभग 30 की औसत के साथ 389 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रहा है।

इयान बॉथम

इयान बॉथम से आगे निकले बेयरेस्टो

बेयरेस्टो ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 5,300 रन पूरे कर लिए हैं और इसके साथ ही उन्होंने सर इयान बॉथम (5,200) को सर्वाधिक रनों के मामले में पीछे छोड़ दिया है। वह इंग्लैंड के लिए 23वें सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में शतकों के मामले में भी उन्होंने बेन स्टोक्स की बराबरी कर ली है। हालांकि, बेयरेस्टो ने स्टोक्स के मुकाबले चार टेस्ट अधिक खेले हैं।