दलीप ट्रॉफी: वेस्ट जोन ने साउथ जोन को 294 रन से हराया, जानें आंकड़े और रिकॉर्ड्स
दलीप ट्रॉफी 2022 के फाइनल मुकाबले के पांचवें और अंतिम दिन रविवार (25 सितंबर) को वेस्ट जोन ने साउथ जोन को 294 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। 529 रनों का विशाल लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी साउथ जोन की टीम दूसरी पारी में 234 रनों पर ही ढेर हो गई। दूसरी पारी में टीम की ओर से रोहन कुन्नुमल ने सर्वाधिक 93 रन बनाए। आइये आपको बताते हैं फाइनल मैच के आंकड़े और रिकॉर्ड्स के बारे में।
बड़े लक्ष्य के दबाव में टूटी साउथ जोन
वेस्ट जोन ने पहली पारी में 270 रन बनाए थे। जवाब में साउथ जोन ने 327 रन बनाते हुए 57 रनों की बढ़त बनाई थी। दूसरी पारी में वेस्ट जोन ने 585/4 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए यशस्वी जायसवाल (265) और सरफराज खान (127) दमदार पारियां खेलीं। वेस्ट जोन ने साउथ जोन को जीत के लिए 529 रनों का लक्ष्य दिया। दबाव के बीच साउथ जोन दूसरी पारी में 234 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई।
यशस्वी 'मैच' और उनादकट 'सीरीज' के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
दलीप ट्र्रॉफी फाइनल में वेस्ट जोन की ओर से दूसरी पारी में 265 रनों की शानदार पारी खेलने वाले यशस्वी को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। यशस्वी ने 82.04 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 323 गेंदों का सामना करते हुए पारी में 30 चौके और चार छक्के जमाए थे। वेस्ट जोन के ही जयदेव उनादकट को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया। उन्होंने सीरीज में 50 रन बनाने के साथ ही 13 विकेट भी अपने नाम किए।
यशस्वी ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
यशस्वी फर्स्ट क्लास क्रिकेट टूर्नामेंट (20 वर्ष, 269 दिन) के फाइनल में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। इससे पहले वह पृथ्वी शॉ (2017-18), रवि शास्त्री (1981-82), और अजिंक्य रहाणे (2008-09) के बाद दलीप ट्रॉफी फाइनल में चौथे सबसे कम उम्र के शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने थे। दिलचस्प बात यह है कि यशस्वी ने क्वार्टर फाइनल में भी दोहरा शतक जमाया था।
इस सीजन में शीर्ष स्कोरर रहे यशस्वी
यशस्वी दलीप ट्रॉफी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने पांच पारियों में 485 रन बनाए। पृथ्वी शॉ दो मैचों में 315 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे। यशस्वी अपने सीमित फर्स्ट क्लास करियर में अपने खेल से काफी प्रभावित किया है। वह इससे पहले रणजी ट्रॉफी 2022 के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबलों में उन्होंने शतक जमाए थे।