Page Loader
महिला क्रिकेट विश्व कप: भारतीय टीम की दूसरी हार, इंग्लैंड ने चार विकेट से हराया
इस विश्व कप में इंग्लैंड ने जीता अपना पहला मैच (तस्वीर- Twitter/@cricketworldcup)

महिला क्रिकेट विश्व कप: भारतीय टीम की दूसरी हार, इंग्लैंड ने चार विकेट से हराया

Mar 16, 2022
12:09 pm

क्या है खबर?

महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। माउंट माउंगानुई में खेले गए मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 36.2 ओवरों में 134 रन पर ही सिमट गई। जवाब में इंग्लैंड ने हीथर नाइट के अर्धशतक (53*) की बदौलत लक्ष्य हासिल करके इस विश्व कप में अपनी पहली जीत हासिल की है। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

इस तरह से जीता इंग्लैंड

टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत से यास्तिका भाटिया (8), मिताली राज(1), हरमनप्रीत कौर (14) और दीप्ति शर्मा (0) सस्ते में आउट हो गए। खराब शुरुआत के बावजूद स्मृति मंधाना (35) और यास्तिका भाटिया (33) ने कुछ संघर्ष किया लेकिन नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहने के चलते टीम सिमट गई। इंग्लैंड से चार्लोट डीन ने चार विकेट (4/23) लिए। जवाब में इंग्लैंड से हीथर नाइट और साइवर (45) ने उपयोगी पारी खेलकर 32वें ओवर में जीत दिलाई।

गोस्वामी

वनडे क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला बनी गोस्वामी

आज के मुकाबले में झूलन गोस्वामी ने इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट के रूप में अपना 250वां विकेट हासिल किया। उन्होंने अपने करियर के 199वें वनडे में यह उपलब्धि हासिल की है। बता दें महिला वनडे क्रिकेट में गोस्वामी के बाद दूसरी सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया की सीएल फिट्ज़पैट्रिक (180) और वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद (180) हैं। इसके अलावा गोस्वामी के बाद भारत की ओर से दूसरे सर्वाधिक विकेट वाली गेंदबाज नीतू डेविड (141) हैं।

उपलब्धि

वनडे में दूसरी सर्वाधिक रन वाली भारतीय महिला बनी हरमनप्रीत

पिछले मुकाबले में शतक जड़ने वाली हरमनप्रीत कौर आज कमाल नहीं कर सकी। वह 26 गेंदों में दो चौकों की मदद से 14 रन बनाकर आउट हुई। हालांकि, इस बीच वह वनडे क्रिकेट में अंजुम चोपड़ा को पीछे छोड़कर भारत की दूसरी सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। हरमनप्रीत के 115 वनडे में 34.91 की औसत से 2,863 रन हो गए हैं। बता दें अंजुम ने वनडे करियर में 2,856 रन बनाए थे।

अर्धशतक

हीथर नाइट ने लगाया अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश कप्तान हीथर नाइट ने अपने वनडे करियर का 23वां शतक लगाया। उन्होंने साइवर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की। वहीं चौथे विकेट के लिए उन्होंने एमी जोन्स के साथ मिलकर 34 रन जोड़े। नाइट ने अंत तक बल्लेबाजी की और 72 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में आठ चौके भी लगाए।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

इंग्लैंड की यह इस विश्व कप में पहली जीत है। इंग्लिश टीम इससे पहले अपने तीन मैच हार चुकी है। दूसरी तरफ भारत की यह दूसरी हार है। भारत ने वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को हराया है जबकि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से उन्हें हार मिली है।