
महिला विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका को हराकर इंग्लैंड ने बनाई फाइनल में जगह, बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट महिला टीम ने महिला विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 137 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
क्राइस्टचर्च में खेले गए मैच में डेनिएल व्यात के शतक (129) की बदौलत इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए आठ विकेट खोकर 293 रन बनाए।
जवाब में प्रोटियाज टीम सिर्फ 156 पर ही सिमट गई। इंग्लैंड से सोफी एक्लेस्टोन ने छह विकेट झटके।
मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
एकतरफा अंदाज में जीता इंग्लैंड
इंग्लैंड से टैमी ब्यूमोंट (7) और हीथर नाइट (1) के सस्ते में आउट होने के बाद डेनिएल ने शानदार शतक लगाया। वहीं मध्यक्रम में सोफिया डंकले ने 60 रनों की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। निचले क्रम में सोफी एक्लेस्टोन ने 11 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया।
जवाब में स्पिनर एक्लेस्टोन की घातक गेंदबाजी (6/36) के सामने दक्षिण अफ्रीका 38 ओवर में सिमट गई। प्रोटियाज टीम से मिग्नॉन डू प्रीज़ो ने सर्वाधिक 30 रन बनाए।
शतक
डेनिएल व्यात ने लगाया दूसरा शतक
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम से डेनिएल ने 125 गेंदों में 103.20 की स्ट्राइक रेट से 129 रनों की पारी खेली। इस बीच उन्होंने 12 चौके लगाए।
उनके नाम अब वनडे मैचों में 22.16 की औसत से 1,485 रन हो गए हैं।
यह वनडे में उनका दूसरा शतक है।
मौजूदा विश्व कप में उन्होंने 38.14 की औसत से 267 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है।
गेंदबाजी
एक्लेस्टोन ने झटके छह विकेट
निचले क्रम में 24 रनों का उपयोगी योगदान देने के बाद सोफी एक्लेस्टोन ने गेंदबाजी में कमाल किया। उन्होंने आठ ओवरों में 36 रन देकर छह विकेट लिए।
एक्लेस्टोन के वनडे करियर में अब तक 20.40 की औसत से 75 विकेट हो गए हैं।
वह अब 75 या उससे अधिक विकेट लेने वाली इंग्लैंड की नौवीं गेंदबाज बन गई है।
यह उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन बन गया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
एक्लेस्टोन विश्व कप मैच में छह विकेट लेने वाली दूसरी इंग्लिश क्रिकेटर बनी हैं। आन्या श्रबसोल 2017 विश्व कप में भारत के खिलाफ छह विकेट लेने वाली पहली इंग्लैंड की महिला बनी थीं।
एक्लेस्टोन
एक्लेस्टोन ने बनाया विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन का रिकॉर्ड
एक्लेस्टोन अब मौजूदा महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने 12.85 की औसत से 20 विकेट ले लिए हैं।
एक्लेस्टोन (6/36) का यह प्रदर्शन विश्व कप के इतिहास में तीसरा सबसे बेहतर हो गया है। बता दें उनसे बेहतर गेंदबाजी सिर्फ न्यूजीलैंड की जैकलीन लॉर्ड (6/10 बनाम भारत, 1982 में) और ग्लेनिस पेज (6/20 बनाम त्रिनिदाद और टोबैगो, 1973 में) ने की है।
जानकारी
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी इंग्लैंड
विश्व कप 2022 का फाइनल मुकाबला 03 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। बता दें ऑस्ट्रेलिया अब तक टूर्नामेंट में अजेय टीम है, जिन्होंने सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को हराया है।