Page Loader
महान बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डैन ने लिया संन्यास, उनके बड़े रिकॉर्ड्स पर एक नजर

महान बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डैन ने लिया संन्यास, उनके बड़े रिकॉर्ड्स पर एक नजर

लेखन Neeraj Pandey
Jul 04, 2020
04:32 pm

क्या है खबर?

बैडमिंटन लेजेंड लिन डैन ने बैडमिंटन को अलविदा कह दिया है। दो बार के ओलंपिक चैंपियन चाइनीज खिलाड़ी लिन को बैडमिंटन इतिहास का बेस्ट खिलाड़ी माना जाता है। उन्होंने संन्यास के पीछे का मुख्य कारण फिजिकल फिटनेस और दर्द को बताया है। 36 वर्षीय लिन ने संन्यास लेने से पहले खेल में बेहतरीन प्रदर्शन किया और कई बेहतरीन रिकॉर्ड्स बनाए हैं। एक नजर डालते हैं बैडमिंटन में उनके बड़े रिकॉर्ड्स पर।

बयान

जिस खेल को चाहा उसे सबकुछ किया समर्पित- डैन

लिन ने कहा कि उन्होंने अपना सबकुछ बैडमिंटन को समर्पित कर दिया और अपने सफर में साथ देने वाले सभी लोगों को उन्होंने धन्यवाद भी दिया। BBC के मुताबिक लिन ने कहा, "मैं जिस खेल से प्यार करता था उसे सबकुछ समर्पित किया। मेरे परिवार, कोच, साथी खिलाड़ी और फैंस ने कई अच्छे और बुरे वक्त में मेरा साथ दिया है। मेरी फिजिकल फिटनेस और दर्द मुझे साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर फाइट करने की इजाजत नहीं दे रही है।"

रिकॉर्ड

ओलंपिक और BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप में लिन का रिकॉर्ड

ओलंपिक में किए गए बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ही लिन को याद किया जाता है। लिन के नाम लगातार दो ओलंपिक में मेंस सिंगल्स में गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक और फिर 2012 लंदन ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता। लिन ने रिकॉर्ड पांच बार BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है। उन्होंने इस इवेंट में दो बार सिल्वर मेडल भी अपने नाम किया है।

उपलब्धियां

लिन की अन्य उपलब्धियों पर एक नजर

लिन ने विश्वकप में दो गोल्ड मेडल जीते हैं। मिक्स्ड टीम इवेंट में उन्होंने सुदिर्मन कप में पांच बार टॉप प्राइज हासिल किया है। मेंस टीम इवेंट में वह छह बार के थॉमस कप चैंपियन भी रह चुके हैं। एशियन गेम्स में उन्होंने दो सिंगल्स और तीन टीम इवेंट्स मिलाकर पांच गोल्ड मेडल जीते हैं। एशियन चैंपियनशिप के मेंस सिंगल्स में उन्होंने चार गोल्ड मेडल जीते हैं।

सुपर ग्रैंड स्लैम

'सुपर ग्रैंड स्लैम' जीतने वाले पहले बैडमिंटन खिलाड़ी हैं लिन

2011 में लिन ने बैडमिंटन की सभी नौ बड़ी टाइटल्स को जीता था और सुपर ग्रैंड स्लैम जीतने वाला पहले बैडमिंटन खिलाड़ी बने थे। ली चोंग वेई के साथ उनकी प्रतिद्वंदिता को लंबे समय तक याद रखा जाएगा क्योंकि इसे बैडमिंटन में अब तक की सबसे बेहतरीन प्रतिद्वंदिता माना जाता है। दोनों महान खिलाड़ियों के बीच लिन को 28-12 की बेहतरीन लीड मिली थी। मेंस सिंगल्स में लिन ने अपने करियर में 666 जीत हासिल की है।

बड़े रिकॉर्ड्स

लिन के अन्य बड़े रिकॉर्ड्स

ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में लिन ने सबसे ज़्यादा छह ओपन एरा टाइटल जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। 25 बार रनरअप रहने के अलावा उन्होंने 66 सिंगल्स टाइटल अपने नाम किए हैं। 2006 में वह लगातार 30 मैचों तक अजेय रहे थे। उस अजेय रन के दौरान उन्होंने चाइनीज तेपेई ओपन, मकाउ ओपन, हॉन्ग कॉन्ग ओपन, वर्ल्ड चैंपियनशिप और जापान ओपन अपने नाम किया था।