वेस्टइंडीज बनाम भारत: एक-दूसरे के खिलाफ टेस्ट में कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम अपने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 के अभियान की शुरुआत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली सीरीज से करेगी। सीरीज का पहला टेस्ट 12 जुलाई से जबकि दूसरा और आखिरी टेस्ट 20 जुलाई से खेला जाएगा।
पिछले कुछ समय में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है। आगामी सीरीज में भी मेहमान टीम वर्चस्व बरकरार रखने का प्रयास करेगी।
आइए दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज ने जीते हैं कुल 30 टेस्ट
अब तक दोनों टीमें कुल 98 टेस्ट में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 30 में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की है और 22 मैच भारत ने जीते हैं। इनके अलावा 46 टेस्ट ड्रा रहे हैं।
वेस्टइंडीज दौरे पर भारत ने अब तक 51 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उन्हें 9 में जीत मिली है, जबकि 16 में हार का समाना करना पड़ा है।
इनके अलावा 26 मैच ड्रा रहे हैं।
टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज में जीती है अपनी पिछली 4 टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की धरती पर अब तक 12 टेस्ट सीरीज खेली हैं, जिसमें से उन्होंने 5 में जीत दर्ज की है और 7 में मेहमान टीम को शिकस्त मिली है।
खास बात यह है कि भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी पिछली 4 सीरीज में जीत दर्ज की हुई है।
बता दें कि आखिरी बार 2002 में वेस्टइंडीज की टीम ने अपने घर पर भारतीय टीम के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीती थी।
बल्लेबाजी
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। पूर्व महान बल्लेबाज गावस्कर ने 27 टेस्ट में 65.45 की औसत के साथ 2,749 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड ( 2,344) और शिवनारायण चंद्रपॉल (2,171) इस सूची में अन्य बल्लेबाज हैं।
सक्रिय खिलाड़ियों में विराट कोहली ने 14 टेस्ट पारियों में 43.26 की औसत के साथ 822 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक भी शामिल हैं।
जानकारी
गावस्कर ने लगाए हैं सर्वाधिक शतक
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैचों में सर्वाधिक शतक भी गावस्कर (13) ने लगाए हैं। इनके बाद विवियन रिचर्ड्स और गैरी सोबर्स ने 8-8 शतक लगाए हैं।
गेंदबाजी
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट कपिल देव ने चटकाए हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान ने 25 टेस्ट में 24.90 की औसत से 89 विकेट लिए हैं। उनके बाद इस सूची में मैल्कम मार्शल (76) और अनिल कुंबले (74) हैं।
सक्रिय खिलाड़ियों में रविचंद्रन अश्विन ने 11 मैचों में 21.85 की औसत के साथ 60 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 83 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा है।
जानकारी
कपिल देव के नाम है सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड
दोनों देशों के बीच हुए टेस्ट मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड भी कपिल (9/83) के नाम रहा है। उनके अलावा सुभाष गुप्ते (9/102) एक पारी में 9 विकेट लेने वाले अन्य गेंदबाज हैं।