Page Loader
रवींद्र जडेजा, अश्विन और शार्दुल ठाकुर वेस्टइंडीज दौरे के लिए बारबाडोस पहुंचे, शेयर की तस्वीर
जडेजा ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर (फोटो: ट्विटर/@imjadeja)

रवींद्र जडेजा, अश्विन और शार्दुल ठाकुर वेस्टइंडीज दौरे के लिए बारबाडोस पहुंचे, शेयर की तस्वीर

Jul 01, 2023
06:29 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 12 जुलाई से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी। इससे पहले कुछ भारतीय खिलाड़ी बारबाडोस पहुंच चुके हैं। रविंद्र जडेजा ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इस तस्वीर में जडेजा के अलावा अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'टचडाउन बारबाडोस।' भारतीय टीम कई समूहों में वेस्टइंडीज पहुंचेगी। शनिवार सुबह पहला दल बारबाडोस पहुंचा।

सीरीज

3 वनडे और 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी

जडेजा ने शुक्रवार को मियामी हवाई अड्डे पर शार्दुल के साथ सेल्फी शेयर की थी। वेस्टइंडीज दौरे पर भारत को 2 टेस्ट के अलावा 3 वनडे और 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को, दूसरा 29 जुलाई और तीसरा 1 अगस्त को खेला जाएगा। टी-20 सीरीज का पहला मैच 3 अगस्त, दूसरा 6 अगस्त, तीसरा 8 अगस्त, चौथा 12 अगस्त और आखिरी मैच 13 अगस्त को खेला जाएगा।

ट्विटर पोस्ट

जडेजा ने शेयर की तस्वीर