Page Loader
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए नवीन उल हक की जगह लेंगे निजात मसूद
नवीन ने अपने करियर में अब तक 27 टी-20 मुकाबले खेले है (तस्वीर: ट्विटर/@imnaveenulhaq)

बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए नवीन उल हक की जगह लेंगे निजात मसूद

Jul 08, 2023
09:01 pm

क्या है खबर?

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए चोटिल नवीन-उल-हक की जगह निजात मसूद को टीम में शामिल किया है। नवीन अब इलाज के लिए इंग्लैंड जाएंगे। मुख्य चयनकर्ता असदुल्लाह खान ने क्रिकबज से कहा, "नवीन 2 महीने बाहर रह सकते हैं। हमने नवीन की जगह निजात को लिया है, क्योंकि हमने तेज गेंदबाज के लिए तेज गेंदबाज को चुना है। हमें लगता है कि वह अच्छी फॉर्म में हैं।"

शेड्यूल

14 और 16 जुलाई को खेले जाएंगे टी-20

अभी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद 2 टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। सीरीज का पहला टी-20 14 जुलाई को और दूसरा 16 जुलाई को सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, सिलहट में खेला जाएगा। नवीन ने अपने करियर में अब तक 27 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 27 पारियों में उन्होंने 20.70 की औसत और 8.10 की इकॉनमी से 34 विकेट लिए हैं।