Page Loader
वेस्टइंडीज में कैसा रहा है भारतीय वनडे टीम का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े 
27 जुलाई से वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज खेलेगी भारतीय टीम (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

वेस्टइंडीज में कैसा रहा है भारतीय वनडे टीम का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े 

Jul 01, 2023
05:46 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 27 जुलाई से हो जाएगी। सीरीज के दूसरे और तीसरे वनडे मैच क्रमशः 29 जुलाई और 1 अगस्त को खेले जाएंगे। इस साल विश्व कप खेला जाना है और रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम इन मैचों में दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी। इस बीच भारत के वेस्टइंडीज की सरजमीं पर किए गए प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड 

मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने जीते हैं 19 वनडे 

मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ भारत ने 42 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 19 में जीत और 20 में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान 3 मैच बेनतीजा भी रहे हैं। आखिरी बार जुलाई 2022 में भारत ने क्वींस पार्क ओवल में मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेला था। उस मैच को भारत ने शिखर धवन की कप्तानी में डक वर्थ लुईस (DLS) नियम की मदद से 119 रन से जीता था।

सीरीज 

मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने जीती है पिछली 5 वनडे सीरीज 

भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 10 वनडे सीरीज खेली हैं, जिसमें से 6 में उन्हें जीत मिली है और 4 में हार का सामना किया है। दिलचस्प बात यह है कि भारत ने मेजबान कैरेबियाई टीम के विरुद्ध अपनी पिछली 5 वनडे सीरीज जीती है। बता दें कि वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2006 में अपने घर पर खेलते हुए भारत को 4-1 से हराया था।

बल्लेबाजी 

वेस्टइंडीज में सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं कोहली 

वेस्टइंडीज की धरती पर विराट कोहली सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। कोहली ने वेस्टइंडीज में खेलते हुए 18 वनडे में 58.92 की औसत से 825 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं। उनके बाद इस सूची में धवन (571), युवराज सिंह (555) और महेंद्र सिंह धोनी (532) आते हैं। कप्तान रोहित ने अब तक वेस्टइंडीज में 17 मैचों में 47.00 की औसत से 517 रन बनाए हैं।

जानकारी

वेस्टइंडीज में एक से अधिक शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय हैं कोहली 

कोहली इकलौते ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज में वनडे प्रारूप में एक से अधिक शतक लगाए हैं। इनके अलावा द्रविड़, सहवाग, रहाणे और युवराज ने वेस्टइंडीज में 1-1 शतक लगाए हुए हैं।

विकेट 

इन भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज में किया है कमाल 

वेस्टइंडीज में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले भारतीय अजीत अगरकर हैं। पूर्व तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज में 11 मैचों में 3.73 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट लिए हुए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने वेस्टइंडीज में 10 वनडे में 16 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है। उनके बाद इस सूची में मुनाफ पटेल (14), उमेश यादव (14), हरभजन सिंह (13), रविचंद्रन अश्विन (11) और कुलदीप यादव (11) हैं।