वेस्टइंडीज के अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच का भारत के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 12 जुलाई से 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है।
वेस्टइंडीज ने इस सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा भी कर दी है। टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच को भी शामिल किया गया है।
ऐसे में टीम उनके लंबे अनुभव को देखते हुए उनसे इस बार भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
आइए उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में कैसा रहा है रोच का प्रदर्शन?
रोच ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2009 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। अब तक वह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए 77 मुकाबले खेल चुके हैं।
इसकी 140 पारियों में उन्होंने 27.44 की औसत से 261 विकेट अपने नाम किए हैं। वह 14 बार 4 विकेट और 11 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/27 विकेट का रहा है।
उन्होंने 3.08 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है।
भारत
भारत के खिलाफ कैसा रहा है रोच का प्रदर्शन?
रोच ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच साल 2011 में खेला था। हालांकि, उन्हें सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेलने का ही मौका मिला है। इस दौरान उनकी गेंदबाजी शानदार रही है।
उन्होंने 27.81 की औसत से 11 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/66 विकेट का रहा है। उन्होंने 2.75 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। रोच ने भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच साल 2019 में खेला था।
इस सीरीज में वह अपना रिकॉर्ड और बेहतर करना चाहेंगे।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज में कैसा रहा है रोच का प्रदर्शन?
वेस्टइंडीज में रोच ने टेस्ट क्रिकेट का पहला मैच साल 2009 में खेला था। उन्होंने वहां अब तक 41 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 80 पारियों में 21.92 की उम्दा औसत के साथ 180 विकेट झटके हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/48 विकेट का रहा है। उन्होंने 8 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं।
वह 1 बार टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट भी ले चुके हैं। उन्होंने 2.85 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है।
टीम
वेस्टइंडीज ने इन खिलाड़ियों को दिया है मौका
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवाओं को भी मौका दिया है।
क्रेग ब्रेथवेट टीम के कप्तान हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम: क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), एलिक अथानाजे, जर्मेन ब्लैकवुड, नक्रूमा बोनर, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डिसिल्वा, शेनन गेब्रियल, केवम हॉज, अकीम जॉर्डन, जायर मैकएलिस्टर, किर्क मैकेंजी, मारक्विनो मिंडले, एंडरसन फिलिप, रेमन रीफर, केमार रोच, जेडेन सील्स और जोमेल वारिकन।