Page Loader
रविचंद्रन अश्विन एक बार भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करने के हकदार हैं- दिनेश कार्तिक
अश्विन को सौंपी जानी चाहिए बी टीम की कमान (तस्वीर: ट्विटर/@ashwinravi99)

रविचंद्रन अश्विन एक बार भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करने के हकदार हैं- दिनेश कार्तिक

Jul 01, 2023
05:49 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सितंबर-अक्टूबर में होने वाले एशियाई खेलों के लिए अपनी पुरुष और महिला टीम भेजेगा। पुरुषों की स्पर्धा भारत की विश्व कप तैयारियों के साथ ही होगी। ऐसे में भारत की B टीम टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय B टीम की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी जा सकती है। इस बीच दिनेश कार्तिक ने इस टूर्नामेंट के लिए रविचंद्रन अश्विन को कप्तानी सौंपी जाने की पैरवी की है।

बयान

अश्विन एक बार कप्तानी के हकदार हैं- कार्तिक

कार्तिक ने PTI से बातचीत में कहा, "मुझे लगता है कि भारतीय टीम एशियाई खेलों के लिए B टीम भेजेगा। अगर अश्विन वनडे सेटअप का हिस्सा नहीं हैं, तो मुझे पूरी उम्मीद है कि BCCI अश्विन को एशियाई खेलों में कप्तान बनाएगी। बीते कुछ सालों में अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा है। अश्विन एक बार तो भारत की कप्तानी करने के हकदार हैं। मैं सचमुच मानता हूं कि उन्होंने भारतीय टीम का कप्तान बनने का अधिकार अर्जित कर लिया है।"

जानकारी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अश्विन का प्रदर्शन

अश्विन ने अपने करियर में अब तक 92 टेस्ट, 113 वनडे और 65 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 474 विकेट लिए हैं। वहीं वनडे में उनके नाम 151 विकेट और टी-20 में 72 विकेट दर्ज हैं।