भारत ने वेस्टइंडीज में जीती है अपनी पिछली 4 टेस्ट सीरीज, जानिए कैसा रहा है प्रदर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम को मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ जुलाई-अगस्त में टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से हो जाएगी। इसके बाद दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज के साथ ही दोनों टीमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 में अपने-अपने अभियान की शुरुआत कर लेगी। इस बीच वेस्टइंडीज की धरती पर भारतीय टीम द्वारा किए प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
वेस्टइंडीज की सरजमीं पर भारत ने जीते हैं 9 टेस्ट
वेस्टइंडीज दौरे पर भारत ने अब तक 51 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उन्हें 9 में जीत मिली है, जबकि 16 में हार का समाना करना पड़ा है। इनके अलावा 26 मैच ड्रा रहे हैं। आखिरी बार 2019 में सबीना पार्क में दोनों टीमें आमने-सामने थी, जिसमें भारतीय टीम ने 257 रन से जीत दर्ज की थी। उस मैच में भारत की पहली पारी में हनुमा विहारी ने शतक लगाया था।
भारत ने वेस्टइंडीज में जीती है अपनी पिछली 4 टेस्ट सीरीज
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की धरती पर अब तक 12 टेस्ट सीरीज खेली है, जिसमें से उन्होंने 5 में जीत दर्ज की है जबकि 7 में मेहमान टीम को शिकस्त मिली है। दिलचस्प बात यह है कि भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी पिछली 4 सीरीज में जीत दर्ज की हुई है। बता दें, आखिरी बार 2002 में वेस्टइंडीज ने अपने घर पर भारतीय टीम के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीती थी।
वेस्टइंडीज में इन भारतीय गेंदबाजों ने किया है कमाल
पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज की धरती पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं। कुंबले ने यहां 11 मुकाबलों में 31.28 की औसत के साथ 45 विकेट झटके हैं। इशांत शर्मा ने वेस्टइंडीज में 9 टेस्ट की 17 पारियों में 18.60 की औसत से 41 विकेट लिए हैं। सक्रिय भारतीय खिलाड़ियों में मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन ने क्रमशः 20 और 17 विकेट लिए हुए हैं।
बल्लेबाजी में इन भारतीय खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन
राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज में भारत से सर्वाधिक रन बनाए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज में 17 टेस्ट में 65.59 की औसत से 1,511 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज में 13 टेस्ट में 70.20 की शानदार औसत के साथ 1,404 रन बनाए हैं। वीवीएस लक्ष्मण ने यहां 47.75 की औसत से 1,146 रन बनाए हैं। सक्रिय भारतीय बल्लेबाजों में अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली ने क्रमशः 514 और 463 रन बनाए हैं।
वेस्टइंडीज में रहाणे का औसत रहा है 100 से अधिक
रहाणे को वेस्टइंडीज में बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने वेस्टइंडीज की धरती पर अब तक 5 टेस्ट में 102.80 की उम्दा औसत से 514 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने अपनी 8 पारियों में 2 शतक और 3 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। कैरेबियाई सरजमीं पर उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 108 रन रहा है। उनके वेस्टइंडीज में पिछले 4 स्कोर क्रमशः 64*, 24, 102 और 81 रन रहे हैं।