स्कॉटलैंड बनाम वेस्टइंडीज: मैथ्यू क्रॉस ने लगाया वनडे करियर का 10वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में सुपर-6 के तीसरे मैच में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराया।
स्कॉटलैंड के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस ने 107 गेंदों पर 69.16 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 74 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके लगाए।
यह उनके वनडे करियर का 10वां अधर्शतक है। इसके अलावा उन्होंने एकदिवसीय में 2 शतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 114 रन है।
प्रदर्शन
क्रॉस ने 2014 में किया था वनडे डेब्यू
विश्व कप क्वालीफायर्स में क्रॉस ने आयरलैंड के खिलाफ 5 गेंदों पर 4 रन, UAE के खिलाफ 21 गेंदों पर 13 रन, ओमान के खिलाफ 55 गेंदों पर 27 रन और श्रीलंका के खिलाफ 4 गेंदों पर 7 रन बनाए थे।
उन्होंने 23 जनवरी, 2014 को कनाडा के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने 88 वनडे में 24.08 की औसत और 71.64 की स्ट्राइक रेट से 1,903 रन बनाए हैं।
उन्होंने 61 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 993 रन बनाए हैं।