मेसी को डेब्यू मुकाबले में मिला था रेड कार्ड, जानें दिग्गज खिलाड़ियों के इंटरनेशनल डेब्यू
क्लब फुटबॉल में तो कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम हमें पता होगा, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर खिलाड़ियों का खेल अलग ही होता है। इंटरनेशनल लेवल पर मेसी जैसा दिग्गज आज तक कोई भी खिताब नहीं जीत सका है तो वहीं रोनाल्डो ने भी 2016 में जाकर इकलौता इंटरनेशनल खिताब जीता था। जानें, फुटबॉल जगत के 5 काफी बड़े खिलाड़ियों का इंटरनेशनल टीम के लिए डेब्यू मुकाबला कैसा रहा था।
केवल दो मिनट में ही हो गए बाहर
मेसी को अंडर-20 टीम के साथ बढ़िया प्रदर्शन के बाद 17 अगस्त, 2005 को हंगरी के खिलाफ दोस्ताना मुकाबले के लिए अर्जेंटीना की टीम में चुना गया। 18 वर्षीय मेसी के लिए इंटरनेशनल डेब्यू काफी खराब रहा। 63वें मिनट में मैदान पर आए मेसी को मात्र दो मिनट बाद ही रेड कार्ड दिखा दिया गया। इतने जल्दी मैदान से बाहर भेजे जाने के कारण मेसी ड्रेसिंग रूम में काफी ज़्यादा रोए थे।
18 वर्ष की उम्र में खेला पुर्तगाल के लिए पहला मैच
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बेहद कम उम्र में ही अपनी प्रतिभा की झलक लोगों को दिखा दी थी। 20 अगस्त, 2003 को कज़ाकिस्तान के खिलाफ रोनाल्डो को पुर्तगाल की नेशनल टीम में चुना गया था। भले ही रोनाल्डो उस मैच में गोल या फिर असिस्ट नहीं कर पाए थे, लेकिन 18 साल की उम्र में नेशनल डेब्यू करके उन्होंने दिखा दिया था कि फुटबॉल जगत को नया और सबसे बड़ा सितारा मिल गया है।
सबसे ज़्यादा बार वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ी
7 जुलाई, 1957 को फुटबॉल के सबसे बड़े दिग्गज पेले ने अर्जेंटीना के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उस मुकाबले में भले ही ब्राज़ील को 2-1 से हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन पेले ने अपने डेब्यू मुकाबले में ही गोल दागा था। 16 साल नौ महीने की उम्र में गोल दागने वाले पेले आज भी ब्राज़ील के लिए सबसे कम उम्र में गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं। पेले ने सबसे ज़्यादा तीन बार वर्ल्ड कप भी जीता है।
काफी कम उम्र होने के कारण किया वर्ल्ड कप मिस
डिएगो माराडोना को अर्जेंटीना का सबसे महान खिलाड़ी माना जाता है। इसका कारण उनका शानदार खेल और वर्ल्ड कप खिताब जीतना है। 16 साल की उम्र में माराडोना ने 27 फरवरी, 1977 को हंगरी के खिलाफ अर्जेंटीना के लिए अपना डेब्यू कर लिया था। हालांकि, उन्हें 1978 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया क्योंकि कोच को लग रहा था कि वह काफी युवा हैं। अंडर-20 और सीनियर फीफा वर्ल्ड कप में गोल्डेन बॉल जीतने वाले वह पहले खिलाड़ी थे।
लगातार तीन वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी
रोनाल्डो नजारियो डी लिमा ने मात्र 17 साल की उम्र में ही 23 मार्च, 1994 को अर्जेंटीना के खिलाफ ब्राज़ील के लिए अपना डेब्यू किया था। उसी साल हुए 1994 वर्ल्ड कप में भी रोनाल्डो को चुना गया था, लेकिन उन्हें वहां खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद 1998, 2002 और 2006 वर्ल्ड कप में रोनाल्डो लगातार खेले जिसमें से एक बार उन्होंने खिताब को जीता। रोनाल्डो 1994 और 2002 में वर्ल्ड कप जीते थे।