#Opinion: ये रहे स्पैनिश क्लब बार्सिलोना के इतिहास के 5 सबसे महान खिलाड़ी
स्पैनिश लीग ला-लीगा में खेलने वाली फुटबॉल क्लब बार्सिलोना यूरोप के टॉप क्लबों में से एक है। क्लब का इतिहास काफी शानदार रहा है। खास तौर से स्पेन में क्लब काफी सफल रहा है। 25 ला-लीगा, 30 कोपा डेल रे और 5 चैंपियन्स लीग खिताब जीत चुकी बार्सिलोना के पास दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रह चुके हैं। एक नजर डालते हैं क्लब के 5 सबसे महान खिलाड़ियों की लिस्ट पर।
बार्सिलोना के लिए सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी
1939 से लेकर 1955 तक बार्सिलोना के लिए खेलने वाले सेज़ार सेंटर फारवर्ड खिलाड़ी थे। उन्होंने बार्सिलोना के लिए 351 ऑफिशियल मैचों में 230 गोल दागे थे। वह क्लब के लिए सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी थे। उनके इस रिकॉर्ड को लगभग 60 साल बाद लियोनल मेसी द्वारा तोड़ा गया है। सेज़ार ने क्लब के लिए कुल 13 मेजर ट्रॉफियां जीती थी। उन्होंने 5 बार ला-लीगा का खिताब जीता था।
क्लब के लिए सबसे ज़्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी
मात्र 11 साल की उम्र में बार्सिलोना की मशहूर ला मासिया एकाडमी से अपना फुटबॉल करियर शुरु करने वाले ज़ावी ने लगभग 24 साल क्लब के साथ बिताए। बार्सिलोना के लिए ज़ावी ने सबसे ज़्यादा 767 मुकाबले खेले हैं और कुल 85 गोल दागे हैं। ज़ावी ने क्लब के साथ 32 मेजर ट्रॉफियां जीती थी जिनमें चार चैंपियन्स लीग खिताब भी शामिल हैं। इसके अलावा ज़ावी को स्पेन का सबसे सफल मिडफील्डर भी कहा जाता है।
क्लब के जेंटलमैन कैप्टन
यदि 'वन क्लब मैन' की बात की जाए तो उसमें पुयोल का नाम जरूर आता है क्योंकि उन्होंने अपना पूरा करियर बार्सिलोना में ही बिताया। 1999 में सीनियर टीम के लिए डेब्यू करने वाले पुयोल ने 2004 में टीम की कप्तानी शुरु की थी और संन्यास लेने तक टीम के कप्तान रहे। बार्सिलोना के लिए 593 मैच खेलने वाले पुयोल शुरुआत में राइट बैक थे लेकिन गेम पढ़ने की उनकी क्षमता को देखते हुए उन्हें सेंटर बैक बना दिया गया।
क्लब के सबसे महान गोलकीपर
वाल्डेस ने 2002 में ही सीनियर टीम डेब्यू कर लिया था लेकिन उन्हें उस साल ज़्यादा मौके नहीं मिले। हालांकि 2003 से वह टीम के फर्स्ट च्वाइस गोलकीपर बने और क्लब में अपने अंतिम सीजन तक लगातार खेलते रहे। वाल्डेस ने बार्सिलोना के लिए 539 ऑफिशियल मुकाबलों में केवल 442 गोल खाए थे और रिकॉर्ड पांच बार लीग के बेस्ट गोलकीपर चुने गए थे। बार्सिलोना में वाल्डेस ने तीन चैंपियन्स लीग सहित कुल 21 मेजर खिताब जीते थे।
फैंस के सबसे चहेते मिडफील्डर
इनिएस्ता भी मशहूर ला मासिया एकाडमी का ही प्रोडक्ट हैं और उन्होंने भी लगभग अपना पूरा करियर बार्सिलोना में ही बिताया है। 2002 में सीनियर टीम डेब्यू करने वाले इनिएस्ता क्लब के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा मैच (674) खेलने वाले खिलाड़ी हैं। इनिएस्ता और ज़ावी की जोड़ी सबसे खतरनाक मिडफील्ड जोड़ियों में से एक मानी जाती है। क्लब के लिए कुल 33 ट्रॉफी जीतने वाले इनिएस्ता 2009 और 2015 में ऐतिहासिक ट्रेबल जीतने वाली बार्सिलोना टीम के प्रमुख खिलाड़ी थे।
स्पेशल मेंशन: बार्सिलोना के सबसे बड़े खिलाड़ी
2004 में सीनियर टीम डेब्यू करने वाले लियोनल मेसी ने अब तक 657 मुकाबलों में 573 गोल दागे हैं। वे चार चैंपियन्स लीग सहित कुल 32 खिताब जीत चुके हैं। मेसी पांच बार के यूरोपियन गोल्डेन बूट और बैलन डे ऑर विजेता हैं।