लियोनल मेसी ने बनाया एक और रिकॉर्ड, ला-लीगा में 400 गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बने
बीती रात ला-लीगा में बार्सिलोना ने अइबर को अपने घर में 3-0 से हराया। मुकबाले में बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने एक गोल दागा और यह गोल दागते ही उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया। मेसी रविवार की रात ला-लीगा में 400 गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बने। यह रिकॉर्ड बनाने के लिए मेसी को 435 मुकाबले खेलने पड़े। यूरोप के टॉप-5 लीग्स में से किसी एक लीग में 400 गोल दागने वाले मेसी पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
2005 में दागा था पहला गोल
2005 में मेसी ने 17 साल की उम्र में बार्सिलोना के लिए पहला ला-लीगा गोल दागा था। 14 साल बाद मेसी ला-लीगा में सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं। ला-लीगा में सबसे ज़्यादा गोल दागने के मामले में पूर्व रियल मैड्रिड खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो 311 गोल के साथ मेसी के बाद दूसरे नंबर पर हैं। वहीं 1940 से लेकर 1955 तक एथलेटिक बिल्बाओ के लिए खेलने वाले टेल्मो ज़ारा 251 गोल के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
ला-लीगा में 31 हैट्रिक लगा चुके हैं मेसी
ला-लीगा में बार्सिलोना के लिए 400 गोल पूरे करने के लिए मेसी ने 31 बार तीन या तीन से ज़्यादा गोल लगाए हैं। इस तरह मेसी ने केवल हैट्रिक से अपना सैकड़ा पूरा किया है। हालांकि ला-लीगा में रोनाल्डो ने सबसे ज़्यादा 34 हैट्रिक लगाई थी। मेसी उनसे ज़्यादा पीछे नहीं हैं। इसके अलावा मेसी, ला-लीगा में 83 बार एक मैच में दो गोल दाग चुके हैं। मेसी के हालिया प्रदर्शन को देखकर नहीं लगता कि वह जल्दी रुकेंगे।
अवार्ड्स की झड़ी लगा चुके हैं मेसी
मेसी ने 2009 से लेकर 2012 तक लगातार चार बार 'बैलन डे ऑर' अवार्ड अपने नाम किया था। वह कुल पांच बार इस अवार्ड को जीत चुके हैं। मेसी ने रिकॉर्ड पांच बार यूरोपियन 'गोल्डेन बूट अवार्ड' जीता है। मेसी अब तक बार्सिलोना के साथ नौ ला-लीगा खिताब जीत चुके हैं। इसके अलावा वह चार बार चैंपियन्स लीग खिताब भी जीत चुके हैं। 2014 से लेकर 2018 तक वह लगातार चार सीजन से 'कोपा डेल रे' जीतते आ रहे हैं।