2019 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ये 3 रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं लियोनल मेसी
क्या है खबर?
लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस युग के बेस्ट खिलाड़ी हैं और इस बात में कोई शक नहीं है।
पिछले 10 सालों में कोई भी खिलाड़ी इनकी बराबरी करना तो छोड़िए इनके करीब भी नहीं आ सका है।
दोनों खिलाड़ी आपस में एक-दूसरे के रिकॉर्ड तोड़ते रहते हैं क्योंकि कोई और तो यह कारनामा कर नहीं पाता है.
2019 में मेसी के टार्गेट पर रोनाल्डो के तीन रिकॉर्ड होंगे जिन्हें वह जरूर तोड़ना चाहेंगे।
हैट्रिक
ला-लीगा में सबसे ज़्यादा हैट्रिक
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ला-लीगा छोड़ देने के बाद ला-लीगा में सबसे ज़्यादा हैट्रिक के रिकॉर्ड को तोड़ना मेसी के लिए सबसे आसान होगा।
ला-लीगा में रोनाल्डो ने सबसे ज़्यादा 34 हैट्रिक लगाए थे और मेसी भी उनसे ज़्यादा पीछे नहीं हैं।
मेसी के नाम 31 हैट्रिक हैं और रोनाल्डो के लीग से बाहर होने की स्थिति में वह 2019 में इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
इस सीजन मेसी गजब की फॉर्म में हैं।
चैंपियन्स लीग
चैंपियन्स लीग के एक सीजन में सबसे ज़्यादा गोल
लियोनल मेसी के लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना सबसे कठिन होगा।
एक सीजन में 18 गोल दागना आसान काम नहीं है क्योंकि यदि आपकी टीम फाइनल में पहुंचती है तब जाकर आपको कुल 13 मैच खेलने को मिलते हैं।
रोनाल्डो ने एक सीजन में 17 गोल दागने का रिकॉर्ड बनाया है। मेसी के नाम इस सीजन चार मुकाबलों में छह गोल दर्ज हैं।
चोटिल होने की वजह से मेसी इस सीजन दो मुकाबलों से बाहर थे।
कैलेंडर ईयर
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा चैंपियन्स लीग गोल
एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा चैंपियन्स लीग गोल दागने का रिकॉर्ड रोनाल्डो के नाम है।
रोनाल्डो ने 2017 में 17 गोल दागे थे और उनका रिकॉर्ड अभी तक कायम है।
यदि मेसी एक सीजन में सबसे ज़्यादा चैंपियन्स लीग गोल के रिकॉर्ड को तोड़ते हैं तो वह इस रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।
मेसी लगातार गोल दाग रहे हैं और उनकी टीम भी शानदार फॉर्म में है तो वह 2019 में इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।