
मेसी बने यूरोप के टॉप स्कोरर, जानिए इस वीकेंड के यूरोप के टॉप-5 लीग्स के आंकड़े
क्या है खबर?
इस वीकेंड फुटबॉल जगत में काफी धमाल हुआ। लिवरपूल ने क्रिस्टल पैलेस को 4-3 से हराकर मैनचेस्टर सिटी पर चार अंकों की बढ़त बनाए रखी।
आर्सनल ने चेल्सी को 2-0 से हराया तो वहीं मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लगातार छठी जीत हासिल की।
ला-लीगा में बार्सिलोना ने लेगानेस को 3-1 से हराया तो वहीं सेविया के खिलाफ रियल मैड्रिड को भी 2-0 से जीत हासिल हुई।
आंकड़ों में जानिए यूरोप की टॉप-5 लीग्स के इस वीकेंड का हाल।
लियोनल मेसी
यूरोप की टॉप-5 लीग्स के टॉप स्कोरर बने मेसी
बार्सिलोना सुपरस्टार लियोनल मेसी इस सीजन शानदार फॉर्म में हैं और उनकी टीम लगातार जीत हासिल कर रही है।
बीती रात बार्सिलोना ने ला-लीगा में लेगानेस को 3-1 से हराया जिसमें मेसी ने गोल दागा।
मेसी के नाम 18 गोल हो चुके हैं और वह यूरोप की टॉप-5 लीग्स के टॉप स्कोरर बन चुके हैं। किलियन म्बाप्पे 17 गोल्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो 14 गोल्स के साथ संयुक्त रूप से पांचवे स्थान पर है।
आंकड़े
प्रीमियर लीग के कुछ दिलचस्प आंकड़े
लिवरपूल के मिडफील्डर जेम्स मिल्नर को लिवरपूल के लिए खेलते हुए कुल दो रेड कार्ड मिले हैं। मजे की बात यह है कि दोनों ही रेड कार्ड उन्हें क्रिस्टल पैलेस के विलफ्रिड जाहा पर फाउल के लिए मिले हैं।
इस सीजन एनफील्ड में किसी विजिटिंग द्वारा एक से ज़्यादा गोल करने वाली पैलेस पहली टीम है।
1977 के बाद वूल्वस के लिए टॉप फ्लाइट में हैट्रिक लगाने वाले डिएगो जोटा पहले खिलाड़ी हैं।
ओले गनर का रिकॉर्ड
मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर ने बनाया रिकॉर्ड
मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर ओले गनर क्लब के लिए अपने पहले छह प्रीमियर लीग मैचों में लगातार जीत हासिल करने वाले पहले मैनेजर बन गए हैं।
उनाइ एमरी की आर्सनल ने इस सीजन प्रीमियर लीग की छह बड़ी टीमों के खिलाफ जितने अंक हासिल किए उतने वह पिछले पूरे सीजन में भी नहीं कर सके थे।
2017-18 में बड़ी टीमों के खिलाफ 10 मैचों में आर्सनल को केवल छह अंक ही मिले थे।
पेरिस सेंट जर्मन बनाम गुइन्गैंप
PSG ने एक मैच में दागे नौ गोल
फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मन (PSG) ने लिगे-1 के मुकाबले में गुइन्गैंप के खिलाफ नौ गोल दाग दिए।
किलियन एम्बाप्पे और एडिंसन कवानी ने हैट्रिक लगाए तो वहीं नेमार ने भी दो गोल दागे।
2010-11 से पांच बार ऐसा हो चुका है कि किसी टीम ने यूरोप की टॉप-5 लीग में एक मुकाबले में नौ या उससे ज़्यादा गोल दागे हैं।
PSG और रियल मैड्रिड दो बार जबकि बायर्न म्यूनिख एक बार यह कारनामा कर चुके हैं।