लियोनल मेसी ने बनाया एक और रिकॉर्ड, पांचवी बार जीता यूरोपियन गोल्डेन बूट अवार्ड
क्या है खबर?
वर्तमान समय में जब भी फुटबॉल की बात आती है अर्जेंटीनी सुपरस्टार लियोनल मेसी का नाम जरूर आता है।
शायद ही ऐसा कोई रिकॉर्ड होगा जो मेसी से बचा हो और शायद ही ऐसा कोई रिकॉर्ड होगा जो उन्होंने न बनाया हो।
रिकॉर्ड्स की बात इसलिए हो रही है क्योंकि बीते मंगलवार को मेसी ने एक और कीर्तिमान हासिल किया है।
मेसी ने पांचवी बार यूरोपियन गोल्डेन बूट अवार्ड जीतते हुए इतिहास रच दिया है।
जानकारी
यूरोपियन गोल्डेन बूट अवार्ड की अहम जानकारी
यह अवार्ड यूरोपियन स्पोर्ट्स मीडिया द्वारा दिया जाता है। यूरोप के टॉप-5 लीग्स में सबसे ज़्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया जाता है। हालांकि विजेता की घोषणा ज़्यादा गोल और मिले हुए प्वाइंट के आधार पर की जाती है।
यूरोप
पिछले सीजन यूरोप के टॉप स्कोरर थे मेसी
मेसी ने अपने क्लब बार्सिलोना के लिए पिछले सीजन ला-लीगा में शानदार प्रदर्शन किया था।
ला-लीगा के 36 मैचों में मेसी ने कुल 34 गोल दागे थे और यूरोप के टॉप-5 लीग्स के टॉप स्कोरर थे।
मेसी के बाद लिवरपूल के फारवर्ड खिलाड़ी मोहम्मद सालाह का नंबर आता है जिन्होंमे पिछले सीजन प्रीमियर लीग में 32 गोल दागे थे।
प्रीमियर लीग में टॉटेन्हम स्टार हैरी केन ने भी पिछले सीजन 30 गोल दागे थे।
मेसी-रोनाल्डो
एक बार फिर रोनाल्डो को छोड़ा पीछे
वर्तमान समय में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी के बीच महानता की जंग लगातार जारी है।
हमेशा ये दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को आगे-पीछे करते रहते हैं लेकिन अवार्ड के मामले में मेसी का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है।
रोनाल्डो ने चार बार यूरोपियन गोल्डेन बूट अवार्ड जीता है और मेसी ने लगातार दूसरे सीजन यह अवार्ड जीतकर अपनी संख्या 5 पहुंचा दी और रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया।
तीन सीजन से रोनाल्डो यह अवार्ड नहीं जीत पाए हैं।
यूरोपियन गोल्डेन बूट
सबसे ज़्यादा बार यूरोपियन गोल्डेन बूट जीतने वाले खिलाड़ी और रिकॉर्ड
लियोनल मेसी यह अवार्ड सबसे ज़्यादा पांच बार जीत चुके हैं तो वहीं क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यह अवार्ड चार बार जीता है।
जर्मन लेजेंड गेर्ड मूलर, फ्रेंच लेजेंड थिएरी ऑनरी ने यह अवार्ड 2-2 बार जीता है।
डिएगो फोर्लेन और लुइस सुआरेज़ ने भी यह अवार्ड 2-2 बार जीता है।
ऑनरी, रोनाल्डो और मेसी ही इस अवार्ड को लगातार दो सीजन जीत सके हैं।
फोर्लेन, सुआरेज़, रोनाल्डो और मारियो जार्डेल ही इस अवार्ड को दो क्लबों के साथ जीते हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट