#CSKvRCB: जीत के साथ CSK ने किया IPL 2019 का आगाज़, जानें मैच के रिकार्ड्स
IPL के 12वें सीज़न के पहले मैच में CSK ने RCB को 7 विकेट से हरा दिया है। टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी RCB 17.1 ओवरों में सिर्फ 70 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसके जवाब में CSK ने तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया। CSK के लिए हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने 3-3 विकेट लिए। वहीं रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट अपने नाम किए। जानिए मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स।
IPL में 5,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने सुरेश रैना
इस मैच में सुरेश रैना ने 19 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही रैना IPL में 5,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इस मैच से पहले रैना को यह कार्तिमान हासिल करने के लिए सिर्फ 15 रनों की ज़रूरत थी।
RCB ने अपने नाम किए कई शर्मनाक रिकॉर्ड्स
पहले मैच में RCB 70 रन ही बना सकी। किसी भी IPL सीज़न के पहले मैच में किसी टीम का यह दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन है। इससे पहले RCB IPL 2008 में पहले मैच में 82 रनों पर सिमट गई थी। CSK के खिलाफ RCB का यह सबसे खराब प्रदर्शन है। साथ ही IPL के इतिहास में CSK के खिलाफ यह किसी भी टीम का सबसे खराब प्रदर्शन है। IPL के इतिहास में RCB का यह तीसरा न्यूनतम स्कोर है।
IPL में दूसरी बार स्पिनर्स ने लिए 8 विकेट
इस मैच में CSK के स्पिनर्स ने 8 विकेट लिए। IPL में यह दूसरा मौका है जब स्पिनर्स ने एक मैच में 8 विकेट लिए हो। इससे पहले 2012 में दिल्ली के खिलाफ CSK के स्पिनर्स ने ही एक मैच में 8 विकेट लिए थे।
RCB के बल्लेबाज़ों ने किया शर्मनाक प्रदर्शन
इस मैच में RCB के 10 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। सिर्फ पार्थिव पटेल (29) ही डबल डिजिट में पहुंचने में कामयाब हुए। विराट कोहली इस मैच में सिर्फ 6 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। CSK के खिलाफ कोहली का यह सबसे खराब प्रदर्शन है। बालाजी और एल्बी मोर्केल के बाद हरभजन सिंह तीसरे गेंदबाज़ बन गए हैं, जिन्होंने एबी डिविलियर्स को इस लीग में तीन बार आउट किया है।
CSK ने बनाया पॉवरप्ले का चौथा सबसे कम स्कोर
इस तरह CSK ने जीता मैच
स्पिन मददगार पिच पर धोनी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, जो बिल्कुल सही साबित हुआ। CSK की घातक गेंदबाज़ी के आगे RCB की पूरी टीम सिर्फ 70 रन ही बना सकी। दूसरी पारी में CSK ने आराम से खेलते हुए 14 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया। CSK के लिए अंबाती रायडू ने सबसे ज़्यादा 28 रन बनाए। चहल, सिराज और मोईन अली ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।