अंपायर बनकर कमा सकते हैं लाखों, जानें अंपायर बनने की पूरी प्रक्रिया
क्रिकेट का खेल भले ही गेंदबाजों और बल्लेबाजों की जंग होती है, लेकिन बिना अंपायर के यह खेल अधूरा है। अंपाायर पूरे मुकाबले में पूरा ध्यान लगाए खड़े होते हैं और दोनों टीमों के लिए निष्पक्ष फैसले लेते हैं। क्रिकेटर के रूप में करियर बनाने का सपना तो लगभग हर कोई देखता है, लेकिन अंपायर के रूप में भी एक शानदार करियर बनाया जा सकता है। जानिए कैसे आप भी BCCI के अंपायर बन सकते हैं।
जरूरी नहीं कि आप क्रिकेट खेले हों
अंपायर बनने के लिए किसी खास तरह की पात्रता की जरूरत नहीं होती है। ऐसा नहीं है कि अंपायर बनने के लिए आपका क्रिकेट खेला होना जरूरी है। हालांकि, यदि किसी ने पहले क्रिकेट खेली है तो इससे उसको अपने चुनाव में आसानी हो सकती है। अंपायर बनने के लिए एक चीज सबसे जरूरी है और वह है क्रिकेट के सभी 42 नियमों का ज्ञान होना।
स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन से करें शुरुआत
यदि आप अंपायर बनने के इच्छुक हैं तो आपको इसकी शुरुआत अपने स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के साथ करनी होगी। सबसे पहले आप अपने स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। इसके बाद जब आप लोकल मैचों में अंपायरिंग करने का मौका पा जाएंगे तो आपका नाम BCCI को भेजा जाएगा जो साल में एक बार या दो साल में एक बार परीक्षा का आयोजन कराती है।
परीक्षा से पहले BCCI देती है कोचिंग क्लास
लेवल 1 की परीक्षा के लिए जिनका नाम भेजा जाता है उनके लिए BCCI 3 दिन की कोचिंग क्लास का आयोजन कराती है। चौथे दिन अभ्यर्थियों का लिखित टेस्ट लिया जाता है और फिर मेरिट के आधार पर उनको शॉर्टलिस्ट किया जाता है। शॉर्टलिस्ट किए गए लोगों को आगमन कोर्स दिया जाता है जिसमें खेल से संबंधित नियमों के संदेहों को दूर किया जाता है।
गुजरात में है अंपायरिंग अकादमी
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन अंपायर्स अकादमी अपने यहां क्रिकेट अंपायर बनाने के लिए तमाम तरह के कोर्स कराती है। इस अकादमी में हर लेवल के लिए तैयारी कराई जाती है।
लेवल 1 के बाद होती है लेवल 2 परीक्षा
शॉर्टलिस्ट किए गए लोगों को एक और परीक्षा देनी होती है और इसमें सफल रहने वाले लोग लेवल 2 की परीक्षा में शामिल होते हैं। लेवल 2 की परीक्षा में लिखित, मौखिक और वायवा तीनों शामिल होते हैं जो कि आमतौर पर हर साल होती है। इस परीक्षा में सफल रहने वाले लोगों को मेडिकल टेस्ट देना होता है। लेवल 2 पास करने के बाद एक बार फिर आगमन कोर्स होता है और फिर आप BCCI के अंपायर बनते हैं।
ICC की इंटरनेशनल पैनल में शामिल हैं 4 भारतीय अंपायर
ICC अपने इंटरनेशनल पैनल के लिए हर देश के 4 अंपायरों को नियुक्त करती है। भारत के लिए इस पैनल में सी. शमशुद्दीन, अनिल चौधरी, सी. नंदन और नितिन मेनन शामिल हैं।
ग्रेड A के अंपायरों को मिलते हैं दिन के 40,000 रूपये
BCCI ने अपने अंपायरों को 4 ग्रेडों में बांटा है जिसमें से A ग्रेड के अंपायरों की सबसे ज़्यादा कमाई होती है। फिलहाल ग्रेड A की लिस्ट में कुल 20 अंपायर शामिल हैं जिन्हें रिपोर्ट्स के मुताबिक 40,000 रूपये प्रतिदिन मिलते हैं। ग्रेड B में 25 और ग्रेड C में कुल 35 अंपायर शामिल हैं जबकि ग्रेड D में 40 अंपायरों को जगह मिली है।
अच्छे अंपायरों का नाम ICC को भेजती है BCCI
अपने अंपायरों की ग्रोथ को देखते हुए BCCI उनका नाम ICC को भेजती है। अंपायरिंग के अगले लेवल पर पहुंचने के लिए व्यक्ति को 90 प्रतिशत से ज़्यादा अंक हासिल करने होते हैं।