
किस्से क्रिकेट के: जब दक्षिण अफ्रीका पर लगा था 21 साल का बैन, जानें पूरा मामला
क्या है खबर?
यूं तो क्रिकेट के खेल को जेंटलमैन का खेल कहा जाता है, लेकिन कई बार इस खेल में ऐसे पल भी आते हैं कि खिलाड़ियों को कड़ी फटकार लगाई जाती है।
वैसे इस खेल के नियमों का उल्लंघन करने पर खिलाड़ी या टीम को जुर्माना या बैन का भी सामना करना पड़ता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट जगत में सर्वश्रेष्ठ टीमों में शुमार दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 70 के दशक में 21 सालों तक बैन झेला था।
अंतर्राष्ट्रीय स्टेटस
1889 में दक्षिण अफ्रीका को मिल था अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का दर्जा
दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम को 1889 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का दर्जा मिला था। इसके बाद अफ्रीकी टीम ने कई सालों तक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ क्रिकेट मैच खेला।
लेकिन 70 के दशक में ऐसी घटना घटी जिसके बाद पूरी दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम क्रिकेट से दूर हो गई।
दरअसल, क्रिकेट के बदलते स्वरूप के बाद दक्षिण अफ्रीका सरकार के कुछ ऐसे नियम सामने आएं, जिसने ICC को कड़ा फैसला लेने पर मजबूर कर दिया।
प्रतिबंध
इस वजह से अफ्रीका पर लगा था बैन
दक्षिण अफ्रीका सरकार की मनमानी नीतियों के कारण 21 साल तक दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रही।
दरअसल, अफ्रीका सरकार के नियमों के अनुसार, अफ्रीका को सिर्फ श्वेत देशों (इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड) के खिलाफ ही क्रिकेट खेलने की इजाज़त थी। साथ ही उनकी ये शर्त भी थी कि विपक्षी टीम में श्वेत खिलाड़ी ही खेलेंगे।
इसके बाद ICC ने कड़ा फैसला लेते हुए अफ्रीकी टीम को बैन कर दिया था, जो 21 साल तक चला।
वापसी
1991 में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी
1970 में लगे बैन के बाद 1991 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की।
1991 में अफ्रीकी टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के लिए भारत दौरे पर आई। हालांकि, इस सीरीज़ में दक्षिण अफ्रीका को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।
इसके बाद 1992 में पहली बार दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप में हिस्सा लिया। लेकिन लंबे वक्त तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूरी के कारण जल्द ही वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
अपील
दक्षिण अफ्रीका के तर्ज पर हो रही है पाकिस्तान को बैन करने की मांग
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पूरी दुनिया में आतंक समर्थक पाकिस्तान की कड़ी निंदा हो रही है।
इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ICC से 2019 विश्व कप से पाकिस्तान को प्रतिबंधित करने की अपील की है।
खबरों के मुताबिक, प्रशासकों की समिति (CoA) चीफ ने ICC से अपील की है कि जिस तरह दक्षिण अफ्रीका को बैन किया गया था, उसी तरह आतंक समर्थक पाकिस्तान को भी बैन करना चाहिए।
पुलवामा आतंकी हमला
CRPF के काफिले पर हुआ था आतंकी हमला
14 फरवरी, 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे।
इस हमले की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान से संचालित होता है।
इस हमले के बाद भारत-पकिस्तान के रिश्तों में तनाव आया है और भारत की तरफ से कई लोग 2019 क्रिकेट विश्व कप में पकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने की मांग कर रहें हैं।