भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: तीसरे टी-20 में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नज़रें
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा। इस सीरीज़ का पहला टी-20 बारिश में धुल जाने के बाद दूसरे टी-20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को आसानी से मात दी थी। ऐसे में भारत तीसरे टी-20 को जीतकर घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली टी-20 सीरीज जीत दर्ज करना चाहेगा। आइये जानते हैं कि इस मैच में किन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें रहेंगी।
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत
भारतीय टीम में धोनी को रिप्लेस करने के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे ऋषभ पंत का बल्ला सीमित ओवर की क्रिकेट में अभी तक खामोश रहा है। IPL में शानदार प्रदर्शन करने वाले पंत सीमित ओवर की क्रिकेट में भारत के लिए अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। दूसरे टी-20 मैच में भी पंत सिर्फ चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में दूसरे टी-20 में वह ज़रूर कमाल करना चाहेंगे।
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ डेविड मिलर
दक्षिण अफ्रीका की मौजूदा टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ डेविड मिलर मोहाली में खेले गए दूसरे टी-20 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। दूसरे टी-20 में मिलर सिर्फ 15 रन ही बना सके थे, जिस कारण उनकी टीम को इस फॉर्मेट में भारतीय सरज़मीन पर भारत के खिलाफ पहली हार का मुंह देखना पड़ा। ऐसे में मिलर तीसरे टी-20 में शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को सीरीज़ हारने से बचाना चाहेंगे।
भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या
विश्व कप के बाद इस सीरीज़ में भारतीय टीम में वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या ने दूसरे टी-20 मैच में अपने पहले स्पेल के दो ओवर में 24 रन लुटा दिए थे। हालांकि, दूसरे स्पेल में पंड्या ने दो ओवर में सिर्फ सात रन देकर एक विकेट निकाला। पिछले मैच में उन्हें बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला था, लेकिन तीसरे टी-20 में पंड्या ज़रूर गेंद और बल्ले दोनों से अपना जलवा बिखेरना चाहेंगे।
दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा
दूसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका टीम के सिर्फ 149 रन बनाने के बाद सब कुछ तेज़ गेंदबाज़ कगीसो रबाडा पर था। हर कोई बस रबाडा की गेंदबाज़ी से उम्मीद लगाए बैठा था। लेकिन रबाडा दूसरे टी-20 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में फेल रहे थे। रबाडा ने दूसरे टी-20 में तीन ओवर में बिना किसी सफलता के 24 रन लुटा दिए। ऐसे में रबाडा तीसरे टी-20 में अपने दमदार प्रदर्शन से ज़रूर अफ्रीका को जीत दिलाना चाहेंगे।
भारतीय टीम के 'हिटमैन' रोहित शर्मा
रोहित शर्मा दूसरे टी-20 में दो छक्कों की मदद से सिर्फ 12 रन ही बनाकर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद कप्तान कोहली ने 72 रनों की नाबाद पारी खेलकर टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उन्हें पीछे छोड़ दिया। ऐसे में रोहित तीसरे टी-20 में शानदार प्रदर्शन कर अपने इस रिकॉर्ड को वापस अपने नाम करना चाहेंगे। इस कारण रोहित के प्रदर्शन पर सभी की नज़रें रहेंगी।