BCCI ने ICC को लिखा पत्र- आतंक समर्थक पाकिस्तान से न हो क्रिकेट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को प्रशासकों की समिति (CoA) के साथ मीटिंग के बाद ICC को एक पत्र लिखा है। ICC को लिखे पत्र में BCCI ने 2019 विश्व कप में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट न खेलने के मुद्दे पर अपनी बात रखी है। इसके साथ ही BCCI ने अपने पत्र में क्रिकेट खेलने वाले देशों से आग्रह किया है कि वे उन देशों के साथ संबंध तोड़ दे, जहां आतंक को पनाह मिलती है।
ANI ने ट्वीट कर दी जानकारी
CoA चीफ विनोद राय ने बैठक के बाद पत्रकारों से की बातचीत
CoA चीफ विनोद राय ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, "हमारी सरकार से बातचीत चल रही है। अभी 16 जून को पाक से होने वाले मैच के बारे में कोई फैसला नहीं लिया गया है।" इसके बाद उन्होंने कहा, "हम ICC को दो चिंताएं बताएंगे। हम विश्व कप के दौरान खिलाड़ियों की और अधिक सुरक्षा के बारे में कहेंगे और क्रिकेट खेलने वाले देशों से कहेंगे कि ऐसे देश से रिश्ते तोड़ दें, जो आंतक को पनाह देते हैं।"
पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर नहीं कर सकता ICC
पुलवामा आतंकी हमले के बाद ऐसी भी रिपोर्ट आ रही थी कि CoA और BCCI शायद ICC से 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप से पाकिस्तान को बाहर करने की अपील कर सकता है। हालांकि, BCCI की इस अपील से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि ICC के नियमों में इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है, जो किसी देश को विश्व कप से बाहर करने की मांग की अनुमति दे।
CRPF के काफिले पर हुआ था आतंकी हमला
बृहस्पतिवार, 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हो गए थे। जानकारी के मुताबिक ये हमला स्थानीय आतंकवादी आदिल अहमद डार द्वारा किया गया था। आतंकी आदिल ने कार के ज़रिए CRPF के काफिले पर हमला किया था। इस हमले की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान से संचालित होता है।
2008 में मुबंई आतंकी हमले के बाद पाक खिलाड़ियों को IPL से किया गया था बाहर
2008 में मुबंई आतंकी हमले के बाद IPL से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बैन कर दिया गया था। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी BCCI ने मुबंई आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से द्विपक्षीय सीरीज़ खेलने से मना कर दिया था। हालांकि, 2012-13 में भारत ने पाक से द्विपक्षीय सीरीज़ खेलने पर सहमति जताई थी और पाक टीम तीन वनडे और दो टी-20 खेलने भारत आई थी, लेकिन उसके बाद से भारत ने आतंक की वजह से कोई द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं खेली है।