BCCI की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट: पंत को मिला प्रमोशन तो धवन और भुवनेश्वर का हुआ डिमोशन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2019-20 के लिए खिलाड़ियों की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की है। गुरूवार देर रात जारी हुई इस लिस्ट में फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन का डिमोशन हुआ है। वहीं भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत का प्रमोशन हुआ है। पंत अब BCCI की 'A' कैटगरी में शामिल हो गए हैं। बता दें कि A वर्ग के खिलाड़ियों को 5 करोड़ रूपये सालाना वेतन मिलता है।
BCCI चार कैटगरी में करता है खिलाड़ियों को भुगतान
BCCI ने 2018 से खिलाड़ियों की कैटगरी में बदलाव किया है। BCCI के नए नियम के हिसाब से बोर्ड चार कैटगरी में खिलाड़ियों को वेतन का भुगतान करता है। 'A+' कैटगरी के खिलाड़ियों को BCCI 7 करोड़ रुपये सालाना देता है। 'A' कैटगरी के खिलाड़ियों को BCCI 5 करोड़ रुपये सालाना वेतन मिलता है। वहीं 'B' कैटगरी के खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये और 'C' कैटगरी के खिलाड़ियों 1 करोड़ रुपये सालाना वेतन मिलता है।
टॉप कैटगरी में सिर्फ तीन खिलाड़ियों को मिली जगह
BCCI की जारी नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में टॉप कैटगरी यानी 'A+' वर्ग में सिर्फ तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है। इस लिस्ट में कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। पिछले साल इस लिस्ट में धवन और भुवनेश्वर का भी नाम शामिल था, लेकिन नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में इनको इस कैटगरी से निकाल दिया गया है। बता दें कि BCCI के A+ वर्ग में शामिल खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं।
इन खिलाड़ियों को मिली 'A' कैटगरी में जगह
भारतीय टीम में एम एस धोनी का रिप्लेसमेंट माने जाने वाले ऋषभ पंत को 'A' कैटगरी में जगह मिली है। 'A' कैटगरी की लिस्ट में पंत के अलावा आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, एम एस धोनी, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। बता दें कि 'A' कैटगरी में शामिल इन खिलाड़ियों को 5 करोड़ रूपये सालाना दिया जाएगा।
इन खिलाड़ियों को मिली 'B' और 'C' कैटगरी में जगह
नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में चार खिलाड़ियों को 'B' कैटगरी में जगह मिली है। जिसमें केएल राहुल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को 3 करोड़ रूपये सालाना दिए जाएंगे। वहीं 'C' कैटगरी में सात खिलाड़ियों को जगह मिली है। जिसमें केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायुडू, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, खलील अहमद और ऋद्धिमान साहा शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को 1 करोड़ रूपये सालाना दिए जाएंगे।