भारत ईडन गार्डन में खेलेगा अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच, जानें इस स्टेडियम का इतिहास
क्या है खबर?
कोलकाता का ईडन गार्डन भारत का सबसे अधिक दर्शक क्षमता वाला क्रिकेट स्टेडियम है, जहां एक साथ लगभग 80 हजार दर्शक मैच देख सकते हैं।
इस मैदान पर ही भारत और बांग्लादेश के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा।
बता दें कि भारतीय टीम ने अभी तक डे-नाइट टेस्ट नहीं खेला है। ऐसे में वह पहली बार पिंक बॉल क्रिकेट खेलेगी। साथ ही बांग्लादेश ने भी अभी तक डे-नाइट टेस्ट नहीं खेला है।
आइये जानते हैं ईडन गार्डन का इतिहास।
जानकारी
टेस्ट चैंपियनशिप में पहली बार होगा डे-नाइट टेस्ट
ईडन गार्डन में भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले टेस्ट को ऐतिहासिक इस लिए कहा जा रहा है, क्योंकि यह दोनों टीमों के पहला डे-नाइट टेस्ट मैच तो है ही। साथ में ICC टेस्ट चैंपियनशिप में भी यह पहला डे-नाइट टेस्ट मैच है।
इतिहास
ईडन गार्डन का इतिहास
ईडन गार्डन की स्थापना 1864 में हुई थी। इस स्टेडियम का नाम कोलकाता की सबसे पुरानी पार्क के नाम पर रखा गया है।
पहले इसका नाम 'Auckland Circus Gardens' था, लेकिन बाद में इसे ईडन गार्डन का नाम दिया गया।
इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड और भारत के बीच 1934 में खेला गया था। वहीं पहला वनडे मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 1987 में और पहला टी-20 भारत और इंग्लैंड के बीच 2011 में खेला गया था।
क्या आप जानते हैं?
'एशिया का लॉर्ड्स' के नाम से भी जाना जाता है ईडन गार्डन
कोलकाता का ईडन गार्डन 'एशिया का लॉर्ड्स' के नाम से भी जाना जाता है। इसे लॉर्ड्स के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बेहतरीन स्टेडियम भी कहा जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी की इस स्टेडियम की मालिक भारतीय सेना (Indian Army) है।
होस्ट
78 अंतर्राष्ट्रीय मैचों को होस्ट कर चुका है ईडन गार्डन
बता दें कि नवंबर 2018 तक ईडन गार्डन 41 टेस्ट, 30 वनडे और 7 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों को होस्ट कर चुका है।
इस मैदान पर ही वीवीएस लक्ष्मण ने 281 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी, जो टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। साथ ही रोहित शर्मा ने भी इसी मैदान पर वनडे क्रिकेट के एक मैच में रिकॉर्ड 264 रन बनाए थे।
कपिल देव और कुलदीप यादव ने ईडन गार्डन में ही वनडे मैच में हैट्रिक ली है।
इतिहास
ईडन में ही हुआ था 1987 विश्व कप का फाइनल मुकाबला
पहला क्रिकेट विश्व कप 1975 में खेला गया था। 1975, 1979 और 1983 विश्व कप इंग्लैंड में खेले गए थे। इसके बाद 1987 विश्व कप इंग्लैंड के बाहर हुआ था, जिसकी मेज़बानी भारत-पाकिस्तान ने की थी।
1987 विश्व कप का फाइनल मुकाबला ईडन गार्डन में ही खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।
भारत-पाकिस्तान के बीच 1999 में एशियन टेस्ट चैंपियनशिप भी ईडन में ही खेली गई थी।
इसके साथ ही ईडन एशिया का सबसे पुराना स्टेडियम भी है।
रिकॉर्ड
वीवीएस लक्ष्मण ने ईडन में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
टेस्ट क्रिकेट में कोलकाता के ईडन गार्डन में सबसे ज्यादा रन वीवीएस लक्ष्मण ने बनाए हैं। इस मैदान पर लक्ष्मण के नाम 1,217 रन हैं। वहीं राहुल द्रविड़ ने ईडन में 962 रन बनाए हैं।
वनडे क्रिकेट में इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। सचिन के नाम यहां 464 रन हैं।
ईडन गार्डन घरेलू क्रिकेट में कोलकाता और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का होम ग्राउंड है।
डे-नाइट टेस्ट
22 नवंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट
आम तौर पर टेस्ट मुकाबले सुबह 9 या 10 बजे से खेले जाते हैं, लेकिन डे-नाइट टेस्ट की शुरुआत दोपहर में होती है।
भारत और बांग्लादेश के बीच 22 नवंबर को ईडन में होने वाले टेस्ट की शुरुआत दोपहर 01:30 बजे से हो सकती है और पहला सेशन शाम 04:00 बजे खत्म हो सकता है।
इसके बाद दूसरा सेशन 04:20 से 06:20 तक चलेगा। आखिरी सेशन 07:00 बजे से शुरु होगा और 08:30 बजे दिन का खेल समाप्त किया जाएगा।
शेड्यूल
टी-20 और टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत आने वाली है बांग्लादेशी टीम
बता दें कि अगले महीने 3 नवंबर से बांग्लादेश और भारत के बीच तीन मैचों की टी-20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी।
टी-20 सीरीज़ के मैच
पहला टी-20- 3 नवंबर (दिल्ली)
दूसरा टी-20- 7 नवंबर (राजकोट।
तीसरा टी-20- 10 नवंबर (नागपुर)
टेस्ट सीरीज़ के मैच
पहला टेस्ट- 14-18 नवंबर (इंदौर)
दूसरा टेस्ट- 22-26 नवंबर (कोलकाता)