Page Loader
रांची टेस्ट से पहले ब्रायन लारा ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कही ये बड़ी बात

रांची टेस्ट से पहले ब्रायन लारा ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कही ये बड़ी बात

Oct 18, 2019
11:41 am

क्या है खबर?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के तीसरे टेस्ट से पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज़ रहे ब्रायन लारा ने भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। टेस्ट की एक पारी में 400 और प्रथम श्रेणी क्रिकेट की एक पारी में 500 रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज़ लारा ने रोहित को हर फॉर्मेट का बेहतरीन खिलाड़ी बताया। जानिए रोहित को लेकर लारा ने क्या कुछ कहा।

प्रशंसा

रोहित सभी फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं- ब्रायन लारा

लारा ने कहा, "रोहित सभी फॉर्मेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हालांकि, वह सीमित ओवर की क्रिकेट में ज्यादा सफल रहे हैं, लेकिन मुझे ऐसा कोई कारण नज़र नहीं आता कि वह टेस्ट क्रिकेट में सफल नहीं हो सकते।" उन्होंने आगे कहा, "रोहित में इस खेल का जुनून है और वह टेस्ट में भी अपने आप को साबित करना चाहते हैं। जिस तरह की प्रतिभा उनके पास है, उसे देखते हुए मुझे यकीन है कि वह टेस्ट में ज़रुर सफल होंगे।"

प्रदर्शन

टेस्ट में बतौर ओपनर शानदार रहा था रोहित का प्रदर्शन

वनडे की तरह टेस्ट में भी रोहित को लंबे वक्त बाद पारी की शुरुआत करने का मौका मिला। वनडे में जब रोहित मिडिल में खेलते थे, तो टीम में उनकी जगह सुनिश्चित नहीं थी, ऐसा ही हाल उनके साथ टेस्ट में भी रहा। बतौर ओपनर अपने डेब्यू टेस्ट में रोहित ने दोनों पारियों में शतक लगाया था। ऐसे करने वाले रोहित दुनिया के इकलौते बल्लेबाज़ हैं। रोहित ने पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में 127 रन बनाए थे।

शानदार कप्तान

ब्रायन लारा ने विराट कोहली को बताया शानदार कप्तान

रोहित के साथ-साथ लारा ने विराट कोहली की कप्तानी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "विराट शानदार कप्तान हैं। वह आगे बढ़कर दूसरों के लिए उदाहरण सेट करते हैं। फिर चाहे वो मैदान के अंदर हो या बाहर।" उन्होंने आगे कहा, "एमएस धोनी की छत्र छाया में रह कर कोहली को काफी फायदा हुआ है। धोनी ने जो नींव रखी थी, कोहली अब उसे सही से आगे ले जा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट सही दिशा में बढ़ रहा है।"

तेज़ गेंदबाज़ी

भारत के तेज़ गेंदबाज़ों को देखकर वेस्टइंडीज़ के गेंदबाजी आक्रामण की याद आती है- लारा

लारा ने इसके साथ ही भारत के मौजूदा तेज़ गेंदबाज़ी आक्रामण की भी काफी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस तेज़ गेंदबाज़ी के आक्रामण को देखकर मुझे 80-90 के दशक की वेस्टइंडीज़ के गेंदबाजी आक्रामण की याद आती है। गौरतलब है कि पिछले साल भारत के लिए मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया था। 2018 में इन तीनों ने मिलकर 136 विकेट लिए थे। वहीं इस साल यह तीनों गेंदबाज़ 46 विकेट ले चुके हैं।