
भारत दौरे के लिए बांग्लादेशी टीम घोषित, जेल से छूटे इस खिलाड़ी को मिला मौका
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
BCB ने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को टीम की कप्तानी सौंपी है।
इसके साथ ही भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए बांग्लादेश टीम में लेफ्ट आर्म स्पिनर अराफत सनी की भी वापसी हुई है। सनी ने आखिरी टी-20 मार्च, 2016 में खेला था।
वापसी
जेल से छूटे इस खिलाड़ी की बांग्लादेश की टीम में हुई वापसी
बांग्लादेश ने लगभग 42 महीने बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर अराफत सनी को टीम में शामिल किया है। सनी ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच मार्च, 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।
इसके बाद सनी को टी-20 विश्व कप के दौरान ICC ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते निलंबित भी कर दिया था।
वहीं सनी को 2017 में एक पारिवारिक विवाद के कारण दो महीने जेल में भी रहना पड़ा था।
बातचीत
घरेलू सर्किट में अच्छे प्रदर्शन के कारण अराफत सनी की हुई टीम में वापसी
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए बांग्लादेश टीम के ऐलान के बाद BCB के मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल आबेदीन ने कहा, "हमने टी-20 सीरीज़ के लिए सनी अराफत को टीम में शामिल किया है, क्योंकि वह घरेलू सर्किट में लगातार अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हमारे पास पहले से ही शाकिब अल हसन जैसा खिलाड़ी है, लेकिन हमें किसी ऐसे खिलाड़ी की आवश्यकता है, जिसे छोटे प्रारूप में खेलने का ज्यादा अनुभव हो।"
टी-20 सीरी़ज़
तेज़ गेंदबाज़ अल अमीन को भी मिला मौका
टी-20 सीरीज़ के लिए तेज़ गेंदबाज़ अल-अमीन हुसैन की भी राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है। अल-अमीन इस फॉर्मेट के बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ हैं।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय के 25 मैचों में अल-अमीन के नाम 15.17 की अद्भुत औसत से 39 विकेट हैं।
अल-अमीन को लेकर चीफ सेलेक्टर ने कहा, "भारतीय विकेटों पर कुछ घास रहती है, इसलिए ही हमने अमीन को टीम में शामिल किया है। वह सीम के साथ गेंदबाज़ी करते हैं और भारत में घातक साबित हो सकते हैं।"
जानकारी
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम
टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम- शाकिब अल हसन (कप्तान), तमीम इकबाल, लिट्टन दास, सौम्या सरकार, नईम शेख, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, असीफ हुसैन, मुसद्दक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, अराफत सनी, मोहम्मद सैफुद्दीन, अल-अमीन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान और शफीउल इस्लाम ।
शेड्यूल
बांग्लादेश का भारत दौरा
बता दें कि अगले महीने 3 नवंबर से बांग्लादेश और भारत के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी। बांग्लादेश ने अभी टेस्ट सीरीज़ के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है।
टी-20 सीरीज़ के मैच
पहला टी-20- 3 नवंबर (दिल्ली)
दूसरा टी-20- 7 नवंबर (राजकोट)
तीसरा टी-20- 10 नवंबर (नागपुर)
टेस्ट सीरीज़ के मैच
पहला टेस्ट- 14-18 नवंबर (इंदौर)
दूसरा टेस्ट- 22-26 नवंबर (कोलकाता)