नहीं रद्द होगा बांग्लादेश का भारत दौरा, खिलाड़ियों ने खत्म की हड़ताल
क्या है खबर?
अगले महीने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को टी-20 और टेस्ट सीरीज़ खेलने के लिए भारत दौरे पर आना है।
इस दौरे पर पहले संकट के बादल छा गए थे, क्योंकि बोर्ड के कुछ फैसलों से नाराज़ होकर बांग्लादेश के खिलाड़ी हड़ताल पर चले गए थे और उन्होंने किसी भी तरह का क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था।
हालांकि, अब खिलाड़ियों ने अपनी हड़ताल में वापस ले ली है, ऐसे में अब बांग्लादेश टीम तय समय पर भारत का दौरा करेगी।
हड़ताल
सोमवार को हड़ताल पर गए थे बांग्लादेश के खिलाड़ी
बीते सोमवार को बांग्लादेश के खिलाड़ी हड़ताल पर चले गए थे। दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने BPL के नियमों में बदलाव किया थे, जिससे खिलाड़ी नाराज़ थे।
साथ ही बांग्लादेशी क्रिकेटर्स ने मैच फीस और आगामी बांग्लादेश प्रीमियर लीग में होने वाले बदलावों के मद्देनजर भी विराध जताया था।
वहीं खिलाड़ी बोर्ड के BPL से फ्रेंचाइजी वाली व्यवस्था को हटाने के फैसले से भी नाराज़ थे। इस सब के साथ कुल 11 मांगोे को लेकर खिलाड़ियों ने हड़ताल की थी।
फैसला
बोर्ड अधिकारियों से मिले शाकिब अल हसन और खत्म हुई हड़ताल
बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम की तरफ से कप्तान शाकिब अल हसन बुधवार रात को बोर्ड के अधिकारियों से मिले, जहां उनकी मांगो पर निष्कर्ष निकाला गया।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद खिलाड़ियों ने हड़ताल खत्म करने का फैसला किया।
गौरतलब है कि खिलाड़ियों की मांगो में सबसे अहम देश में क्रिकेटरों की सैलरी स्ट्रक्चर है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खिलाड़ियों के वेतन में बढ़ोतरी नहीं की है।
जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मशरफे मुर्तजा को दी थी मामले को सुलझाने की जिम्मेदारी
बता दें कि बांग्लादेश के भारत दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व मौजूदा BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया है।
ऐसे में अगर यह दौरा स्थगित होता, तो बांग्लादेश की छवि काफी खराब हो जाती। इसी कारण प्रधानमंत्री हसीना ने मशरफे मुर्तजा को इस मामले को सुलझाने की जिम्मेदारी दी थी।
शेड्यूल
बांग्लादेश का भारत दौरा
बता दें कि अगले महीने 3 नवंबर से बांग्लादेश और भारत के बीच तीन मैचों की टी-20 और दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी।
टी-20 सीरीज़ के मैच
पहला टी-20- 3 नवंबर (दिल्ली)
दूसरा टी-20- 7 नवंबर (राजकोट)
तीसरा टी-20- 10 नवंबर (नागपुर)
टेस्ट सीरीज़ के मैच
पहला टेस्ट- 14-18 नवंबर (इंदौर)
दूसरा टेस्ट- 22-26 नवंबर (कोलकाता)