संन्यास लेने जा रहा था यह खिलाड़ी, 43 की उम्र में दोहरा शतक लगाकर बदला फैसला
कहते हैं कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, यहां कब क्या हो जाए इसका अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता। इसी कड़ी में इंग्लैंड के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने वाले एक बल्लेबाज़ ने 43 साल की उम्र में इतिहास रच दिया। इसके साथ ही वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे उम्र दराज़ क्रिकेटर बन गए हैं। इंग्लैंड में खेले जा रहे घरेलू क्रिकेट में केंट के लिए खेलते हुए डैरेन इयान स्टीवंस ने यह कारनामा किया।
डैरेन इयान स्टीवंस ने 43 साल की उम्र में लगाया दोहरा शतक
डैरेन स्टीवंस ने केंट के लिए खेलते हुए हेडिंग्ले मैदान पर यॉर्कशायर के खिलाफ सिर्फ 225 गेंदो में 237 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली, जिसके चलते वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए। स्टीवंस को पारी के 75वें ओवर में न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर एजाज पटेल ने आउट किया। बता दें कि स्टीवंस शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। अपने पिछले मैच में उन्होंने 88 रनों की शानदार पारी खेली थी।
इस तरह डैरेन इयान स्टीवंस ने लगाया दोहरा शतक
स्टीवंस ने सैम बिलिंग्स के साथ की रिकॉर्ड साझेदारी
स्टीवंस ने जहां मैदान के चारों तरफ बेहतरीन शॉट्स खेल कर दोहरा शतक लगाया, वहीं केंट के कप्तान सैम बिलिंग्स ने भी 209 गेंदो में 138 रनों की शानदार पारी खेली। 38 रनों पर पांच विकेट गिर जाने के बाद इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 346 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी की। इस तरह स्टीवंस और बिलिंग्स ने केंट के लिए छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी और किसी भी विकेट के लिए पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी की।
अगले हफ्ते संन्यास लेने वाले थे स्टीवंस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 43 साल के डैरेन इयान स्टीवंस ने अगले हफ्ते हैम्पशायर के खिलाफ होने वाले मैच के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बनाया था, लेकिन इस तरह के दोहरे शतक ने अब उन्हें और खेलने का मनोबल दिया है। बीबीसी रेडियो से बातचीत में स्टीवंस ने कहा, "उन्होंने मुझे 15 साल पहले खेलने का मौका दिया था और अब मैं बस अपना खेल जारी रखना चाहता हूँ।"
प्रथम श्रेणी क्रिकेट के महान ऑलराउंडर हैं डैरेन इयान स्टीवंस
30 अप्रैल, 1976 को लीस्टर में जन्में डैरेन इयान स्टीवंस प्रथम श्रेणी क्रिकेट के महान ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शामिल किए जाते हैं। स्टीवंस के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 301 मैचों में 33 शतकों के साथ 15,358 रन और 508 विकेट हैं। वहीं लिस्ट ए के 314 मैचों में स्टीवंस ने 7,612 रन और 160 विकेट अपने नाम किए हैं। साथ ही 212 टी-20 मैचों में स्टीवंस के नाम 4,001 रन और 114 विकेट हैं।
इस खबर को शेयर करें