पाकिस्तानी क्रिकेटरों की फिटनेस पर है मिस्बाह का विशेष ध्यान, बैन की बिरयानी और मिठाई
2019 क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर काफी आलोचना हुई थी। क्रिकेट प्रशंसकों से लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों ने कप्तान सरफराज समेत कई खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर सवाल उठाए थे। ऐसे में पाकिस्तान टीम के नए कोच और चीफ सेलेक्टर मिस्बाह उल हक अब खिलाड़ियों की फिटनेस पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। इसी के चलते उन्होंने खिलाड़ियों के लिए बिरयानी और मिठाई पूरी तरह से बैन कर दी है। जानिए पूरी खबर।
श्रीलंका के खिलाफ इसी महीने एक्शन में दिखेगी पाकिस्तान की टीम
बता दें कि विश्व कप के बाद अब पाकिस्तान की टीम घर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज़ खेलेगी। इस सीरीज़ के लिए मिस्बाह ने अभ्यास शिविर शुरु कर दिया है। साथ ही मिसबाह ने आदेश जारी किए हैं कि घरेलू सत्र के दौरान और राष्ट्रीय शिविर में खिलाड़ियों के लिये किसी भी तरह से भारी भोजन उपलब्ध नहीं होगा, क्योंकि खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिये सर्वश्रेष्ठ फिटनेस हासिल करनी होगी।
'पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए डाइट प्लान पर एक लॉग बुक रखी जाएगी'
पाकिस्तान की घरेलू प्रथम श्रेणी क्रिकेट 'कायदे आज़म ट्रॉफी' मैच में खिलाड़ियों के लिये भोजन व्यवस्था देख रही कंपनी के एक सदस्य ने कहा, "पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जंक फूड और तले-भुने व्यंजनों का शौक होता है, जब वे राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेल रहे होते हैं।" उन्होंने आगे कहा, "लेकिन मिस्बाह ने प्रत्येक खिलाड़ी से कहा है कि उनकी फिटनेस और डाइट प्लान पर एक लॉग बुक रखी जाएगी और जो कोई भी कमी पाई जाएगी, उसे दिखाया जाएगा।"
45 वर्ष की उम्र में भी काफी फिट हैं मिस्बाह उल हक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान के लिए 43 वर्ष की उम्र तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। साथ ही वह अब भी (45 वर्ष) खिलाड़ी के तौर पर फिट हैं। ऐसे में वह खिलाड़ियों के लिए फिटनेस स्टैंडर्ड को सेट करने में रोल मॉडल हो सकते हैं। जहां तक एक मज़बूत टीम बनाने का सवाल है, मिस्बाह अपना विज़न पहले ही क्लीयर कर चुके हैं। वह चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी आकर्षक क्रिकेट खेलें।
मैं एक ऐसी टीम बनाने की कोशिश करूंगा जो आक्रामक तरीके से खेले- मिस्बाह
मिस्बाह ने कहा, "एक कोच होने के नाते, मैं एक ऐसी टीम बनाने की कोशिश करूंगा जो आक्रामक तरीके से खेले और आसानी से जीत जाए। लेकिन फिर निश्चित समय पर आपको प्रतिद्वंद्वी की ताकत का आंकलन करना होगा और उसी के अनुसार अपनी रणनीति बनानी होगी।" बता दें कि मिस्बाह उल हक को हाल ही में पाकिस्तान की टीम का चीफ सेलेक्टर और हेड कोच बनाया गया। वहीं वकार यूनिस को गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किया गया है।
इसी महीने श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान को खेलनी है वनडे और टी-20 सीरीज
बता दें कि पाकिस्तान को इसी महीने के अंत में श्रीलंका के खिलाफ घर में 3-3 मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज़ खेलनी है। इस सीरीज़ का शेड्यूल इस प्रकार है- वनडे सीरीज के मैच पहला वनडे- 27 सितंबर (कराची) दूसरा वनडे- 29 सितंबर (कराची) तीसरा वनडे- 2 अक्टूबर (कराची) टी-20 सीरीज के मैच पहला टी-20- 5 अक्टूबर (लाहौर) दूसरा टी-20- 7 अक्टूबर (लाहौर) तीसरा टी-20- 9 अक्टूबर (लाहौर)