विटोरी की जगह बांग्लादेश के स्पिन कोच बनने के प्रबल दावेदार हैं रंगना हेराथ
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज रंगना हेराथ बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में डेनियल विटोरी की जगह लेने के लिए प्रबल दावेदार हैं। BCB क्रिकेट ऑपरेशन के अध्यक्ष अकरम खान ने बताया कि वह जल्द ही स्पिन कोच का ऐलान करेंगे। दूसरी तरफ हेराथ ने सोमवार को क्रिकबज से कहा है कि वह खाली पद लेने के लिए BCB के साथ सम्पर्क में हैं। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
कोरोना के बीच विटोरी नियमित रूप से टीम से नहीं जुड़ सके थे
कोरोना महामारी के कारण डेनियल विटोरी के नियमित रूप से टीम के साथ जुड़ने में असमर्थ होने के बाद बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजी कोच का पद खाली हो गया था। बांग्लादेश ने हाल ही में दो मैचों के टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा किया था, जिसमें BCB ने स्थानीय स्पिन कोच सोहेल इस्लाम को विकल्प के रूप में चुना था। हालांकि, वह पितृत्व अवकाश के चलते आगामी जिम्बाब्वे दौरे के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
हेराथ इस पद के लिए सबसे आगे चल रहे हैं- अकरम
अकरम खान ने सोमवार को बताया कि हेराथ के कोच बनने की सबसे ज्यादा संभावना है। उन्होंने कहा, "हेराथ उम्मीदवारों में से एक हैं और वह निश्चित रूप से इस पद के लिए सबसे आगे चल रहे हैं।" भारत के पूर्व स्पिनर सैराज बहतुले और पाकिस्तान के सईद अजमल भी कोच पद के लिए अन्य दो उम्मीदवार हैं। बता दें बहतुले ने हाल ही में मुंबई के कोच पद के लिए भी अपनी दावेदारी पेश की थी।
हम जिम्बाब्वे दौरे से पहले इसे अंतिम रूप देने की पूरी कोशिश करेंगे- अकरम
अकरम खान ने आगे कहा, "हम जिम्बाब्वे दौरे से पहले इसे अंतिम रूप देने की पूरी कोशिश करेंगे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम जिम्बाब्वे दौरे के ठीक बाद बांग्लादेश का दौरा करेगी और फिर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड भी बांग्लादेश दौरे पर आएंगी।" बता दें बांग्लादेश को इकलौते टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करना है। यह सभी मुकाबले 7 से 27 जुलाई के बीच खेले जाएंगे।
बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ जीती थी पिछली वनडे सीरीज
बांग्लादेश ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ अपने घर पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। तमीम इकबाल की अगुवाई में बांग्लादेश ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया था। पिछले कुछ सालों से बांग्लादेश ने अपने घर पर वर्चस्व स्थापित किया हुआ है। 2015 विश्व कप के बाद से बांग्लादेश ने घर में 38 वनडे मैच खेले हैं। इनमें से 29 में उन्हें जीत मिली है और केवल नौ में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।