
पिछले छह सालों में घर में केवल एक वनडे सीरीज हारी है बांग्लादेश, जानें अहम आंकड़े
क्या है खबर?
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पिछले एक दशक में अपने खेल में काफी सुधार किया है और टीम लगातार बड़ी टीमों के खिलाफ मैच खेल रही है। यदि पिछले 6-7 साल की बात करें तो टीम ने वनडे क्रिकेट में निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है।
इस अवधि में टीम ने अपने घर में तो गजब का प्रदर्शन किया है। 2015 विश्व कप के बाद से टीम ने अपने घर में केवल एक वनडे सीरीज गंवाई है।
प्रदर्शन
भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों को हरा चुका है बांग्लादेश
2015 विश्व कप के बाद बांग्लादेश ने सबसे पहले पाकिस्तान को अपने घर में 3-0 से हराया था। इसके बाद उन्होंने भारत को 2-1, दक्षिण अफ्रीका को 2-1, जिम्बाब्वे को 3-0 और अफगानिस्तान को 2-1 से हराया था। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
इस एक सीरीज हार के बाद उन्होंने जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज को दो-दो बार और श्रीलंका को एक बार वनडे सीरीज हराया है।
होम और अवे
होम मैचों में रहे शानदार, लेकिन अवे में फीके पड़े बांग्लादेशी
2015 विश्व कप के बाद से बांग्लादेश ने घर में 38 वनडे मैच खेले हैं। इनमें से 29 में उन्हें जीत मिली है और केवल नौ में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाली बांग्लादेश का अवे मैचों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। 2015 विश्व कप के बाद से खेले 26 अवे मैचों में बांग्लादेश को 19 में हार मिली है और केवल पांच मैचों में ही वे जीत सके हैं।
सबसे अधिक रन
इकबाल और रहीम ने बनाए सबसे अधिक रन
घरेलू मैचों में बांग्लादेश की सफलता के पीछे तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम की बल्लेबाजी एक अहम कारण रही है। इकबाल ने 35 मैचों में 60.90 की औसत के साथ सबसे अधिक 1,827 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और 13 अर्धशतक लगाए।
विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने सबसे अधिक 37 मैचों में 53.30 की औसत से 1,386 रन बनाए हैं। इस दौरान रहीम ने तीन शतक और आठ अर्धशतक लगाए हैं।
सबसे अधिक विकेट
रहमान ने लिए हैं सबसे अधिक विकेट
2015 विश्व कप के बाद ही अपना वनडे डेब्यू करने वाले मुस्तफिजुर रहमान घरेलू वनडे में बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज है। रहमान ने 27 मैचों में 15.44 की औसत के साथ 54 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं।
शाकिब अल हसन ने भी 30 मैचों में 46 विकेट झटके हैं। हसन ने एक बार पारी में पांच विकेट लिया है।