
अफगानिस्तान की कप्तानी से हटाए गए अफगान, शहीदी बने टेस्ट और वनडे के नए कप्तान
क्या है खबर?
एक जांच के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने असगर अफगान को नेशनल टीम के कप्तान पद से हटा दिया है। अब बोर्ड नेशनल टीम में स्प्लिट कैप्टेंसी का फार्मूला अपनाने जा रही है।
मध्यक्रम के बल्लेबाज हशमतुल्लाह शहीदी को टेस्ट और वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। टी-20 टीम के कप्तान के बारे में जल्द ही निर्णय लिया जा सकता है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
बयान
ACB ने जारी किया अपना बयान
ACB ने अपनी रिलीज में कहा, "असगर अफगान को कप्तानी से हटाने का निर्णय ACB की जांच कमेटी द्वारा की गई एक जांच के आधार पर लिया गया है। जांच में पाया गया है कि मार्च में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम की हार के पीछे अफगान द्वारा लिए गए कुछ निर्णय जिम्मेदार थे।"
दूसरे टेस्ट में अफगान की 164 रनों की पारी के बदौलत ही अफगानिस्तान को जीत मिली थी।
फेरबदल
लगातार जारी है अफगानिस्तान की कप्तानी में फेरबदल
अफगानिस्तान की कप्तानी को लेकर बदलाव लगातार जारी है। 2019 विश्व कप शुरु होने से ठीक पहले अफगान को कप्तानी से हटाया गया था और इस निर्णय का राशिद खान तथा मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ियों ने विरोध भी किया था।
इसके बाद टी-20 टीम के कप्तान रहे राशिद को वनडे और टेस्ट की जिम्मेदारी भी दे दी गई थी। कुछ समय बाद अफगान को दोबारा कप्तानी सौंप दी गई थी।
प्रदर्शन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय के सबसे सफल कप्तान हैं अफगान
अफगान के अंडर अफगानिस्तान ने 52 में से 42 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत हासिल की है। वह महेन्द्र सिंह धोनी (41 जीत) को पछाड़कर सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाले कप्तान हैं।
अफगानिस्तान ने अब तक छह टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से चार में अफगान कप्तान थे। उनकी कप्तानी में अफगानिस्तान ने दो टेस्ट जीते हैं और दो में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
वनडे क्रिकेट
अफगान ने सबसे अधिक वनडे में किया है अपने देश का प्रतिनिधित्व
अफगान ने सबसे अधिक 59 वनडे में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया है। इनमें से 34 में उनकी टीम ने जीत हासिल की है और 21 में उन्हें हार मिली है। इसके बाद मोहम्मद नबी ने 28 मैचों में अफगानिस्तान की कप्तानी की है।
उन्होंने 114 वनडे में 2,424, छह टेस्ट में 440 और 72 टी-20 में 1,341 रन बनाए हैं। वह अपने देश के लिए 100 या उससे अधिक वनडे खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।