WTC: मैच ड्रा होने पर कौन होगा विजेता? ICC जल्द घोषित करेगी 'प्लेइंग कंडीशन'
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18-22 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कॉउंसिल WTC के खिताबी मुकाबले की प्लेइंग कंडीशन को लेकर तैयारियों में जुटी है। इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC इस सप्ताह के अंत तक 'प्लेइंग कंडीशन' की घोषणा कर सकती है। इससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि फाइनल के ड्रा होने की स्थिति में विजेता का चुनाव कैसे किया जाएगा।
फिलहाल ड्रा होने पर संयुक्त विजेता घोषित करने का है नियम
अब तक WTC के फाइनल के ड्रा होने की स्थिति में विजेता किसे माना जाएगा? इस बात को लेकर सबसे ज्यादा दुविधा है। जब WTC की शुरुआत हुई थी, तब ICC ने कहा था कि मैच में एक रिजर्व डे रखा जाएगा। हालांकि, ICC की आधिकारिक वेबसाइट से यह नियम अब हटा दिया गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर मैच ड्रॉ होता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा।
मौसम का खेल पर असर न पड़े इसीलिए रखा गया था रिजर्व डे- सूत्र
शुरुआती योजना के मुताबिक अगर बारिश या किसी दूसरी वजह से मैच में बाधा पड़ती है तो रिजर्व डे का इस्तेमाल उसकी भरपाई के लिए किया जाएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया ने ICC के एक सूत्र के हवाले से बताया, "यह योजना इसलिए बनाई गई थी ताकि मैच के पांचों दिन 30 घंटे का खेल हो सके। यदि पांच दिन में 30 घंटे का खेल नहीं होता है तब रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके पीछे तर्क यह था कि मौसम का खेल पर कम से कम असर पड़े।"
जल्द ही फाइनल के नियम को लेकर स्थिति होगी स्पष्ट- सूत्र
सूत्र ने आगे बताया की इस हफ्ते के अंत तक फाइनल के नियम को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। उन्होंने कहा, "पहली बार खेली जा रही WTC में संयुक्त विजेता का विचार भी सही नहीं लग रहा है। ऐसे में मैच के द्वारा परिणाम निकालने के लिए ज्यादा से ज्यादा विकल्प रहने चाहिए। ICC इस पर काम कर रही है और इस सप्ताह के आखिर तक इस संबंध में फैसला लिया जा सकता है।"
WTC के लिए ऐसी है भारतीय टीम
WTC का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथहैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में होना है। भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रिद्धिमान साहा, केएल राहुल और उमेश यादव।
फाइनल में आ सकते हैं लगभग 4,000 दर्शक- ब्रैंसग्रोव
हैम्पशायर काउंटी क्लब के प्रमुख रॉब ब्रैंसग्रोव ने बताया कि घरेलू क्रिकेट में दर्शकों की वापसी के बाद WTC के फाइनल में दर्शकों का रास्ता साफ हुआ है। ब्रैंसग्रोव ने क्रिकबज से कहा, "हम चार दिवसीय काउंटी मैच खेल रहे हैं और सितंबर 2019 के बाद यह पहला मौका है, जब इंग्लैंड में दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत मिली है। बाकी काउंटी मैच में भी दर्शक आ सकेंगे।"