Page Loader
बांग्लादेश दौरे पर गए वेस्टइंडीज के गेंदबाज कोरोना पॉजिटिव मिले, सीरीज से बाहर

बांग्लादेश दौरे पर गए वेस्टइंडीज के गेंदबाज कोरोना पॉजिटिव मिले, सीरीज से बाहर

Jan 15, 2021
10:38 am

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज के बांग्लादेश दौरे की शुरुआत 20 जनवरी को होने वाले पहले वनडे से हो जाएगी। इससे पहले ही मेहमान टीम से बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर हेडन वॉल्श जूनियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कैरिबियाई टीम तीन वनडे और दो टेस्ट की सीरीज के लिए इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर। ​

हेडन वॉल्श जूनियर

ढाका में हुए टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए वॉल्श

बीते सप्ताह बांग्लादेश के लिए रवाना होने से पहले वेस्टइंडीज टीम का कोरोना टेस्ट किया गया था, तब वॉल्श जूनियर की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। हालांकि, 13 जनवरी को ढाका में हुए टेस्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद बीते गुरुवार को उनका एक और बार टेस्ट हुआ, जिसमें वॉल्श के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है। दोनों देशों के बीच होने वाली सीरीज तय कार्यक्रम से ही होगी।

रोमारियो शेफर्ड

दौरे से पहले रोमारियो शेफर्ड भी हुए थे कोरोना संक्रमित

वहीं बांग्लादेश में रवानगी से ठीक पहले वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद बांग्लादेश दौरे के वनडे टीम से शेफर्ड को बाहर किया गया था और उनकी जगह कीन हार्डिंग को शामिल किया था। संक्रमण के बाद शेफर्ड अपने होमटाउन गुयाना में ही आइसोलेट हुए थे। बता दें दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हार्डिंग ने अभी तक अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं किया है।

प्रमुख खिलाड़ी

बांग्लादेश दौरे पर नहीं गए वेस्टइंडीज के ये प्रमुख खिलाड़ी

हेडन वॉल्श का कोरोना पॉजिटिव होना वेस्टइंडीज के लिए एक बड़ा झटका है, जो पहले से ही अपने मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में बांग्लादेश दौरे पर है। बता दें कोरोना संबंधित चिंताओं के कारण जेसन होल्डर, किरोन पोलार्ड, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, रोस्टन चेस, शेल्डन कॉटरेल, एविन लुईस, शाई होप, शिमरोन हेटमायर और निकोलस पूरन बांग्लादेश दौरे पर नहीं गए हैं। दूसरी तरफ फैबियन एलेन और शेन डाउरिच व्यक्तिगत कारणों से उपलब्ध नहीं हैं।

टीम

वेस्टइंडीज की वनडे और टेस्ट टीम

टेस्ट टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), नकरमाह बोनर, जॉन कैंपबेल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, कवेम हॉज, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, शायने मोसेले, वीरासामी परमौल, केमार रोच , रेमोन रिफर और जोमेल वार्रिकान। वनडे टीम: जेसन मोहम्मद (कप्तान), सुनील एम्ब्रीस (उप-कप्तान), नकरमाह बोनर, जोशुआ डा सिल्वा, जाहर हैमिल्टन, केमर होल्डर, अकील होसिन, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, आंद्रे मैकार्थी, कजर्न ओटले, रोवमैन पॉवेल, रेमोन रिफर और कीन हार्डिंग।