
बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज: बांग्लादेश ने घोषित की वनडे टीम, शाकिब अल हसन की वापसी
क्या है खबर?
अगले हफ्ते से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरु हो रही घरेलू वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है।
दो हफ्ते पहले वनडे सीरीज के लिए 24 लोगों की प्रारंभिक टीम घोषित हुई थी, लेकिन सीरीज के लिए चुनी गई टीम में केवल 16 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
सितंबर 2019 के बाद पहली बार शाकिब अल हसन की टीम में वापसी हुई है।
तमीम इकबाल
तमीम बनाए गए कप्तान, दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली जगह
पूर्व कप्तान मशरफे मोर्तजा को प्रारंभिक टीम में भी जगह नहीं मिली थी और इसी कारण तमीम इकबाल को वनडे सीरीज में टीम का कप्तान बनाया गया है।
19 साल बाएं हाथ के शोरिफुल इस्लाम और 21 साल के दाएं हाथ के हसन महसूद को टीम में शामिल किया गया है।
इसके अलावा 18 साल के लेग ब्रेक गेंदबाज महदी हसन को भी टीम में लाया गया है। तीनो खिलाड़ी अनकैप्ड हैं।
जानकारी
वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम
तमीम इकबाल (कप्तान), शाकिब अल हसन, नजमुल हुसैन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, महमुदुल्लाह, आफिफ होसैन, सौम्या सरकार, तस्कीन अहमद, रुबेल हुसैन, तइजुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, मेंहदी हसन मिराज, शैफुद्दीन, महदी हसन, हसन महमूद और शोरिफुल इस्लाम।
शाकिब अल हसन
15 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे शाकिब
अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर लगा प्रतिबंध 29 अक्टूबर, 2020 को समाप्त हुआ था, जिसके बाद वह दोबारा से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के योग्य हुए हैं।
मैच-फिक्सिंग के लिए किए गए संपर्क के बारे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को जानकारी नहीं देने के कारण उन पर यह प्रतिबंध लगा था।
15 महीने बाद शाकिब बांग्लादेश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। उन पर दो साल का बैन लगा था, लेकिन एक साल निलंबित था।
जानकारी
वेस्टइंडीज की वनडे टीम
जेसन मोहम्मद (कप्तान), सुनील एम्ब्रीस (उप-कप्तान), नकरमाह बोनर, जोशुआ डा सिल्वा, जाहर हैमिल्टन, केमर होल्डर, अकील होसिन, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, आंद्रे मैकार्थी, कजर्न ओटले, रोवमैन पॉवेल, रेमोन रिफर और कीन हार्डिंग।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ी मिल चुके हैं कोरोना पॉजिटिव
वेस्टइंडीज ने भी वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम पहले ही घोषित कर दी है। दौरा शुरु होने से पहले ही उनके दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।
बांग्लादेश में जाने से ठीक पहले ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें आने की अनुमति नहीं मिली थी।
बीते शुक्रवार को स्पिनर हेडन वाल्श जूनियर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।
जानकारी
वनडे सीरीज का कार्यक्रम
वेस्टइंडीज के बांग्लादेश दौरे की शुरुआत 20 जनवरी को होने वाले पहले वनडे से हो जाएगी। दूसरा और तीसरा वनडे 22 और 25 जनवरी को खेले जाएंगे। शुरुआती दो वनडे ढाका में खेले जाएंगे। वहीं आखिरी वनडे की मेजबानी चटगांव के हिस्से में आई है।