इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: चोटिल होकर सीरीज से बाहर हुए फॉक्स, दो खिलाड़ी टीम से जुड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स चोटिल होकर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। फॉक्स ड्रेसिंग रूम के फर्श पर फिसलने के बाद चोटिल हुए थे।
दूसरी तरफ सैम बिलिंग्स और हसीब हमीद को टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने यह जानकारी दी है। बता दें टेस्ट सीरीज की शुरुआत 02 जून से होनी है।
एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
इंजरी
सरे की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं फॉक्स
रविवार को ओवल में मिडिलसेक्स के खिलाफ काउंटी चैम्पियनशिप मैच के बाद फॉक्स ड्रेसिंग रूम में फिसलकर चोटिल हो गए। सरे की मेडिकल टीम उनकी चोट की निगरानी करेगी।
फॉक्स ने अब तक 8 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने बल्ले और स्टंप के पीछे विकेटकीपिंग दोनों में प्रभावित किया है। वह अब तक इंग्लैंड में कोई टेस्ट नहीं खेल सके हैं। ऐसे में उनका अपने देश में टेस्ट खेलने का इंतजार और बढ़ गया है।
आंकड़े
शानदार फॉर्म में हैं हमीद
हमीद ने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप 2021 में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीजन में फिलहाल 52.66 की औसत से 474 रन बनाए हैं।
24 वर्षीय हमीद ने भारत के खिलाफ 2016 में अपना टेस्ट पर्दापण किया था। उन्होंने भारत दौरे में तीन मैचों में लगभग 44 की औसत से 219 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल थे। नवंबर 2016 के बाद से वह टेस्ट नहीं खेल सके हैं।
टीम
ऐसी है टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 2 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट 10 जून से एजबेस्टन में खेला जाना तय है।
इंग्लैंड की टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जेम्स ब्रेसी, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, डैन लॉरेंस, जैक लीच, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, ओली स्टोन, मार्क वुड, हसीब हमीद और सैम बिलिंग्स।
टेस्ट डेब्यू
जेम्स ब्रेसी और बिलिंग्स कर सकते हैं टेस्ट डेब्यू
इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल ग्लूस्टरशायर के विकेटकीपर बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी ने काउंटी चैंपियनशिप के इस सीजन में अब तक 50 से ऊपर की औसत से 479 रन बनाए हैं। फॉक्स के बाहर होने के बाद वह अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं।
वहीं सैम बिलिंग्स भी इंग्लैंड की सफेद जर्सी में पहली बार नजर आ सकते हैं। उन्होंने अब तक इंग्लैंड की ओर से 22 वनडे और 30 टी-20 खेल लिए हैं।
इंजरी
जोफ्रा आर्चर पहले ही हो चुके हैं बाहर
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट के कारण टेस्ट सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं।
काउंटी चैंपियनशिप में अपनी फिटनेस साबित करने उतरे आर्चर ससेक्स की ओर से दूसरी पारी में गेंदबाजी करते समय परेशानी में दिखे थे।
केंट के खिलाफ चल रहे मुकाबले में आर्चर ने गेंदबाजी के दौरान सूजन की शिकायत की थी।
सर्जरी के बाद वह अपनी फिटनेस साबित नहीं कर सके और पहले ही सीरीज से बाहर हो गए थे।