Page Loader
सौरव गांगुली को अगले ICC चेयरमैन के रूप में देखना चाहते हैं ग्रीम स्मिथ

सौरव गांगुली को अगले ICC चेयरमैन के रूप में देखना चाहते हैं ग्रीम स्मिथ

लेखन Neeraj Pandey
May 21, 2020
10:05 pm

क्या है खबर?

बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) के प्रेसीडेंट और पूर्व भारतीय कप्तान के नेतृत्व का विश्व क्रिकेट कायल है। BCCI प्रेसीडेंट के अपने कार्यकाल में अब तक गांगुली ने कई गंभीर कदम उठाए हैं और लोगों ने उनके नेतृत्व क्षमता की खूब सराहना की है। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के डॉयरेक्टर और पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ का कहना है कि वह गांगुली को ICC चेयरमैन के रूप में देखना पसंद करेंगे।

बयान

गांगुली को बनाया जाना चाहिए ICC का अगला चेयरमैन- स्मिथ

ग्रीम स्मिथ ने गुरुवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि गांगुली को अगला इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) चेयरमैन बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "ICC के हेड के रूप में उचित व्यक्ति को देखना महत्वपूर्ण चीज होगी। कोरोना के बाद क्रिकेट को एक मजबूत लीडर की जरूरत होगी। समय आ गया है कि अब माडर्न गेम को करीब समझने वाला और बेहतरीन नेतृत्व क्षमता रखने वाला व्यक्ति पोजीशन संभाले।"

जानकारी

दोबारा चेयरमैन नहीं बनना चाहते हैं शशांक मनोहर

ICC के वर्तमान चेयरमैन शशांक मनोहर भी भारत के ही हैं। हालांकि, पिछले साल दिसंबर में उन्होंने कहा था कि मई में कार्यकाल समाप्त होने के बाद वह दोबारा इस पद को नहीं संभालना चाहेंगे।

डेविड गॉवर

इंग्लैंड के पूर्व महान कप्तान भी कर चुके हैं गांगुली की वकालत

हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डेविड गॉवर ने कहा था कि गांगुली के पास एक दिन ICC को लीड करने की नेतृत्व क्षमता है। उन्होंने कहा था, "विश्व क्रिकेट में अपने लंबे अनुभव के हिसाब से मैं यह कह सकता हूं कि जो BCCI को लीड कर रहा है उसके पास सीखने के लिए काफी कुछ होगा।" गॉवर ने यह भी कहा था कि BCCI प्रेसीडेंट के सामने कई चुनौतियां होती हैं।

कार्यकाल

अब तक काफी सफल रहा है गांगुली का कार्यकाल

अक्टूबर 2019 में गांगुली BCCI के 39वें प्रेसीडेंट बने थे। BCCI प्रेसीडेंट बनने से पहले वह चार साल तक क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के प्रेसीडेंट भी रहे थे। गांगुली के BCCI प्रेसीडेंट बनने के बाद नवंबर में ही भारत ने अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला था। इसके अलावा गांगुली ने अपने कार्यकाल में घरेलू क्रिकेटर्स के लिए भी बढ़िया काम किया है। ऐसा माना जा रहा है कि गांगुली के कार्यकाल को बढ़ाया जा सकता है।

करियर

खिलाड़ी और कप्तान के रूप में भी सफल रहे हैं गांगुली

गांगुली की कप्तानी में भारत में 49 में से 21 टेस्ट मैच जीते हैं और केवल 13 में उन्हें हार मिली है। 146 वनडे में गांगुली ने कप्तान के तौर पर भारत को 76 में जीत दिलाई है जबकि 65 में उन्हें हार मिली है। गांगुली ने 311 वनडे में 41.02 की औसत के साथ 11,363 रन बनाए हैं। 113 टेस्ट में उन्होंने 42.17 की औसत से 7,212 रन बनाए हैं। उन्होंने 38 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं।