Page Loader
अंडर-19 महिला भारतीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास, 50 ओवर के मैच में लिए सभी 10 विकेट

अंडर-19 महिला भारतीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास, 50 ओवर के मैच में लिए सभी 10 विकेट

लेखन Neeraj Pandey
Feb 25, 2020
05:36 pm

क्या है खबर?

टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड केवल दो ही गेंदबाज अपने नाम कर सके हैं। जब टेस्ट क्रिकेट में सभी 10 विकेट अपने नाम करना इतना मुश्किल होता है तो सोचिए अगर कोई खिलाड़ी वनडे मैच में सभी 10 विकेट अपने नाम कर ले तो आपको कैसा लगेगा। दरअसल, चंडीगढ़ अंडर-19 महिला टीम की कप्तान काशवी गौतम ने अरुणांचल प्रदेश के खिलाफ अंडर-19 50 ओवर टूर्नामेंट में सभी 10 विकेट अपने नाम किए हैं।

रिकॉर्ड

युवा महिला खिलाड़ी ने बनाया अदभुत रिकॉर्ड

गौतम ने अपनी टीम के लिए 49 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने के बाद गेंदबाजी के समय विपक्षी टीम के छक्के छुड़ा दिए। उन्होंने 4.5 ओवर में एक मेडन सहित केवल 12 रन खर्च किए औरर सभी 10 विकेट अपने नाम किए। अरुणांचल की टीम 8.5 ओवरों में 25 के स्कोर पर सिमट गई और चंडीगढ़ ने मुकाबला 161 रनों से अपने नाम किया।

सात विकेट

जम्मू-कश्मीर के खिलाफ लिए थे सात विकेट

यह पहला मौका नहीं है जब काशवी ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ भी सात विकेट अपने नाम किए थे। काशवी ने इस मुकाबले में हैट्रिक भी मिस की थी और कुल 21 रन देकर सात विकेट अपने नाम किए थे। जम्मू-कश्मीर की टीम 20.3 ओवर्स में 71 के स्कोर पर सिमट गई थी और चंडीगढ़ ने मुकाबला सात विकेट से अपने नाम किया था।

वनडे रिकॉर्ड

वनडे में वास ने लिए हैं एक मैच में सबसे ज़्यादा विकेट

50 ओवर के इंटरनेशनल मैच (ODI) में एक मैच में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास के नाम है। वास ने 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ आठ ओवर में तीन मेडन सहित 19 रन खर्च करके आठ विकेट लिए थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 गेंदबाज एक वनडे मैच में 7-7 विकेट ले चुके हैं। भारत के लिए स्टुअर्ट बिन्नी ने एक वनडे में सबसे अच्छा स्पेल (4 रन देकर छह विकेट) फेंका हैं।