क्या न्यूजीलैंड में डे-नाइट टेस्ट खेलेगा भारत? सौरव गांगुली ने दिया यह जवाब
भारतीय टीम ने डे-नाइट टेस्ट में अपना डेब्यू कर लिया है और बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट काफी आराम के साथ जीता। भले ही भारतीय टीम डे-नाइट टेस्ट डेब्यू कर चुकी है, लेकिन इसको लेकर उनका भविष्य अभी साफ नहीं है। अगले साल जनवरी के अंत में भारत को टेस्ट सीरीज़ के लिए न्यूजीलैंड जाना है और वहां भारतीय टीम डे-नाइट टेस्ट खेलेगी या नहीं इस सवाल पर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जवाब दिया है।
इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया भारत में डे-नाइट टेस्ट खेलें तो माहौल शानदार होगा- गांगुली
गांगुली का कहना है कि यदि इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें भारत में डे-नाइट टेस्ट खेलेंगी तो माहौल काफी शानदार हो सकता है। BCCI अध्यक्ष ने कहा, "भविष्य के बारे में बात करना काफी जल्दबाजी होगी। आप कल्पना करिए कि यदि इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमें भारत में डे-नाइट टेस्ट खेलें तो माहौल कैसा होगा। सोचिए कि दर्शकों को कितना शानदार गेम देखने को मिल सकता है।"
न्यूजीलैंड दौरे के लिए अभी कुछ निर्णय नहीं लिया गया है- गांगुली
गांगुली ने IANS से बात करते हुए कहा, "अभी न्यूजीलैंड दौरे के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है। दौरे के लिए हमारे पास अभी काफी समय है। देखते हैं क्या हो सकता है।"
शानदार रहा भारत का पिंक बॉल टेस्ट डेब्यू
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पिंक बॉल टेस्ट खेलने से इनकार करने वाली भारतीय टीम का बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाईट टेस्ट डेब्यू शानदार रहा। बांग्लादेश मुकाबले के पहले दिन ही 106 रनों पर सिमट गई। इसके बाद भारत ने कप्तान विराट कोहली (136) की बदौलत अपनी पारी नौ विकेट के नुकसान पर 347 के स्कोर पर घोषित की। दूसरी पारी में बांग्लादेश को 195 पर समेटकर भारत ने मुकाबला पारी और 46 रनों से अपने नाम कर लिया।
न्यूजीलैंड ने खेला था पहला डे-नाइट टेस्ट
पहला डे-नाइट टेस्ट मुकाबला 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एडिलेड में खेला गया था। मुकाबला काफी करीबी हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद मार्च 2018 में न्यूजीलैंड ने अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा डे-नाइट टेस्ट खेला था जिसे उन्होंने पारी और 49 रनों से जीता था। भारत ने अब तक केवल एक ही डे-नाइट टेस्ट मुकाबला खेला है।
जनवरी के अंत में न्यूजीलैंड जाएगी भारतीय टीम
भारतीय टीम जनवरी के अंत में न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी। भारत को वहां पांच टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। सीरीज़ का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला टी-20: 24 जनवरी। दूसरा टी-20: 26 जनवरी। तीसरा टी-20: 29 जनवरी। चौथा टी-20: 31 जनवरी। पांचवां टी-20: 2 फरवरी। पहला वनडे: 5 फरवरी। दूसरा वनडे: 8 फरवरी। तीसरा वनडे: 11 फरवरी। पहला टेस्ट: 21 से 25 फरवरी। दूसरा टेस्ट: 29 फरवरी से 4 मार्च तक।