माइकल हसी ने चुनी अपने विरोधियों की बेस्ट इलेवन, तीन भारतीयों को मिली जगह
क्या है खबर?
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी ने अपने विरोधियों की बेस्ट इलेवन चुनी है जिसको उन्होंने 'Best Of Enemies' इलेवन नाम दिया है।
हसी ने इस इलेवन में उन देशों के खिलाड़ियों को रखा है जिनके खिलाफ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला है।
यह इलेवन भी टेस्ट क्रिकेट के लिए ही बनाई गई है और इसमें हसी ने तीन भारतीय बल्लेबाजों को जगह दी है।
आइए जानते हैं पूरी टीम और इसमें शामिल भारतीय बल्लेबाजों के बारे में।
भारतीय बल्लेबाज
सचिन, सहवाग और कोहली तीन भारतीय
हसी ने अपनी टीम में जिन तीन भारतीय बल्लेबाजों को जगह दी है वे वीरेन्द्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली हैं।
टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग की परिभाषा बदलने वाले सहवाग को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है।
क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने और सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर को उनकी फेवरिट नंबर चार पोजीशन दी गई है।
विराट कोहली को पांचवें नंबर पर रखा गया है।
अन्य बल्लेबाज
बल्लेबाजी को गहराई देंगे ये अन्य दिग्गज बल्लेबाज
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ को सहवाग के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है।
टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले कैरेबियन लेजेंड ब्रायन लारा को नंबर तीन पर रखा गया है।
विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक जैक्स कैलिस टीम के इकलौते ऑलराउंडर होंगे और छह नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे।
कुमार संगाकारा सातवें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में होंगे।
गेंदबाजी
मुरलीधरन और स्टेन के हाथों में होगी गेंदबाजी की कमान
टेस्ट में 19 शतक और 29 अर्धशतक लगाने वाले हसी ने अपनी इलेवन में तीन तेज और एक स्पिन गेंदबाज को शामिल किया है।
डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल दक्षिण अफ्रीका से शामिल होने वाले दो तेज गेंदबाज होंगे जिनका साथ इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन देंगे।
स्पिन विभाग की कमान टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज मुथैय्या मुरलीधरन के हाथों में होगी।
चार विशुद्ध गेंदबाजों वाली इस टीम में ऑलराउंडर कैलिस गेंदबाजी का पांचवां विकल्प होंगे।
जानकारी
हसी की बेस्ट 'Enemies XI'
वीरेन्द्र सहवाग, ग्रीम स्मिथ, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, जैक्स कैलिस, कुमार संगाकारा, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, जेम्स एंडरसन और मुथैय्या मुरलीधरन।
एमएस धोनी
हसी ने बताया धोनी को बाहर करने का कारण
70 टेस्ट में 6,235 रन बनाने वाले हसी ने अपने IPL टीममेट एमएस धोनी को बाहर करने का कारण भी बताया और कहा है कि सातवें नंबर के लिए उन्होंने धोनी, संगाकारा और एबी डिविलियर्स में से एक को चुनना था।
उन्होंने आगे कहा, "धोनी और डिविलियर्स ने वनडे और टी-20 में अपना ज़्यादा प्रभाव डाला है। संगाकारा का टेस्ट क्रिकेट में काफी ज़्यादा प्रभाव रहा है और इसीलिए मैंने उन्हें अपनी इलेवन में चुना है।"